मुंबई: टीवी सीरियल ‘नागिन’ में ‘शेशा’ का किरदार निभाने वाली अदा खान 29 साल की हो गई हैं। अदा ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल तौर पर की।साल 2009 में अदा ने टीवी सीरियल ‘पालमपुर एक्सप्रेस’ से एक्टिंग में कदम रखा।
हालांकि, टीवी शो ‘अमृत मंथन’ में ‘राजकुमारी अमृत’ के नाम से उन्हें काफी फेम हासिल हुआ
इस सीरियल के बाद अदा एकता कपूर के कई सीरियल्स में भी नजर आईं।
मगर अब तक उनके करियर का सबसे खास शो एकता कपूर का ही सीरियस ‘नागिन’ साबित हुआ, जहां उन्होंने ‘शेशा’ के अपने किरदार से दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी।
अदा सीरियल नागिम में एक नेगेटिव किरदार निभाती दिखाई दीं।
फिर भी लोगों ने इस अभिनेत्री के लिए पूरा प्यार कायम रखा।
उनका नेगेटिव करिदार नागिन के दूसरे सीजन में काफी खतरनाक हो गया।
बता दें कि टीवी सीरियल्स के अलावा अदा सोशल साइट पर मशहूर हैं।
वह अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनके लुक को लोग काफी पसंद करते हैँ।
अदा की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं।