New Delhi: माहिरा खान पाकिस्तान की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. शाहरुख खान के साथ वो फिल्म रईस में भी नजर आईं थीं. इस फिल्म में उनके अभिनय की तारीफ भी हुई लेकिन आज चर्चा उनके अभिनय पर नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस पर हम बात करने जा रहे हैं. इस वीडियो में माहिरा खान अवार्ड फंक्शन में अवार्ड लेने पहुंचीं और मंच पर जब उनके को- स्टार ने हाथ मिलाने के साथ उनके गाल चूंमनें की कोशिश की तो वो उससे पीछा छुड़ाती नजर आईं.
माहिरा खान का ये वीडिया हम आपको दिखाते हैं और बताते हैं कि वो को-स्टार आखिर है कौन जिससे माहिरा छुड़ा रही हैं पीछा. दरअसल ये मौका है लक्स स्टाइल अवॉर्ड्स का था जिसमें महिरा खान को फिल्म वेरना के लिए बेस्ट एक्ट्रेस पुरस्कार से नवाजा गया. मंच पर अवार्ड लेने के लिए माहिरा पहुंचीं तो उनकी साथी कलाकार ने उन्हें पुरस्कार देकर गले लगाया वहीं माहिरा के एक और साथी कलाकार जावेद शेख भी मंच पर पहले से ही मौजूद थे. अवॉर्ड लेने के बाद माहिरा आगे आकर जावेद शेक से हाथ मिलाने पहुंचीं जैसा की हमे वीडियो में दिखाई दे रहा है. जावेद माहिरा को पकड़कर गाल पर किस करने की कोशिश करने लगे और माहिरा उनसे बचती नजर आईं.