मुंबई, 7 अप्रैल 2021
करीना कपूर ने एक तस्वीर शेयर करते हुए सभी से मास्क लगाने की अपील की है। कोरोना को देखते हुए आजकल लगातार मास्क लगाने के लिए कह जा रहा है लेकिन करीना की ये फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई है। इसकी वजह वो मास्क जो उन्होंने तस्वीर में लगाया हुआ है। इस मास्क की कीमत करीब 26 हजार रुपए है। जिसके चलते लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं।
करीना ने मास्क में शेयर की तस्वीर
करीना कपूर ने इंस्टा अकाउंट पर अपनी ये तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो काले रंग का मास्क लगाए नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- कोई प्रोपेगेंडा ना करें, सभी मास्क पहनें। सफाई का ध्यान रखें और अपने आप को सुरक्षित करें।
मास्क की कीमत 26 हजार
करीना कपूर का ये मास्क Louis Vuitton ब्रांड का है। जिसकी कीमत 26 हजार रुपए है। मास्क पर ब्रांड का लेबल बना हुआ है। मास्क की कीमत पता चलते ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है। उनके फेस मास्क को लेकर कई तरह के कमेंट यूजर्स कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि इतने में तो वो बाइक खरीद लेगा तो कोई लिख रहा है कि ये मास्क सिर्फ वायरस से बचाता है या वायरस को मार भी देता है। कई फनी कमेंट भी यूजर्स ने किए हैं।
बॉलीवुड के कई सितारे आ चुके कोरोना की चपेट में
करीना कपूर 21 फरवरी 2021 को दूसरे बेटे को जन्म दिया है। जिसके बाद हाल ही में वो फिर से काम पर लौटी हैं। बॉलीवुड के लोग लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, ऐसे में वो काफी एहतियात बरत रही हैं। बीते कुछ दिनों में ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े करीब 50 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इन लोगों में गोविंदा, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, संजय लीला भंसाली, भूमि पेडनेकर जैसे नाम शामिल हैं।