बॉलीवुड एक्टर इन्दर कुमार की डेथ न्यूज़ के शॉक से अभी इंडस्ट्री उबर ही नहीं पायी थी कि एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने इन्दर की मौत की वजह बताकर सबको चौंका दिया है। आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर इन्दर कुमार जिन्हें सीरियल ”क्योँकि सास भी कभी बहु थी ” में निभाए मिहिर वीरानी के किरदार से काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी और जो आखिरी बार सलमान खान की फिल्म ‘वांटेड’ में उनके भाई के किरदार में नज़र आये थे उनका दो दिन पहले अपने घर में हार्ट अटैक की वजह से देहांत हो गया था।
उनकी डेथ ने उनके परिवार और पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को शॉक दे दिया था। कई सितारों जैसे ,अभिषेक बच्चन ,अनुपम खेर और रवीना टंडन जैसे कई लोगों ने अपना दुःख सोशल साइट्स पर बयां किया था।
पर उनकी डेथ के बाद एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने अपने एक स्टेटमेंट से इंडस्ट्री को दोहरा शॉक दिया है। दीपशिखा नागपाल ने बताया कि ”इन्दर पिछले कुछ दिनों से अपनी आर्थिक परेशानियों की वजह से काफी तनाव में चल रहे थे जिसका परिणाम स्वरुप उस तनाव का असर उनकी सेहत पर पड़ा और उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया।
बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में दीपशिखा नागपाल ने बताया कि ” इन्दर की डेथ न्यूज़ सुन कर मुझे काफी शॉक लगा था और बहुत दुःख भी हुआ था। मैं उनसे कुछ दिन पहले ही मिली थी और हमने ढेर सारी बातें की थी। मुझे अभी तक भरोसा नहीं हो रहा है कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहा। इन्दर एक बेहतरीन और अच्छा इंसान था। मै पहली बार उससे फिल्म ”ये दूरियाँ ” के शूट पर मिली थी और वो एक अच्छे प्रोफेश्नल इंसान थे। सलमान खान ने ही इन्दर को मेरी फिल्म के लिए रेकमेंड किया था।
वो अक्सर मेरे घर आते थे। वो आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। काम भी उनके पास कम था। मैं उन्हें पॉजिटिव रहने के लिए कहती थी। मैं उनकी पत्नी से भी क्लोज हूं। वो अपनी बेटी से बहुत प्यार करते थे। मैं अभी भी शॉक में हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले और भगवान उनके परिवार को ताकत दें।”