मुंबई : फिल्म ‘एक दीवाना था’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस एमी जैक्शन शुरुआत से ही अपनी बोल्ड खूबसूरती की वजह से हमेशा ही सुर्ख़ियों में रही हैं।अपनी पहली हिंदी फिल्म में एमी सिम्पल साड़ी वियर करे हुए नज़र आयी थी। पर इस सिंपल लुक में भी एमी बेहद खूबसूरत लग रही थी।अब तक एमी ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरे हैं।आपको बता दें कि फिल्मों में बेहद सिम्पल ग्लैमरस लुक में नज़र आने वाली खूबसूरत अभिनेत्री एमी जैक्शन रियल लाइफ में कई ज़्यादा बोल्ड और बिंदास हैं।
एमी सोशल मीडिया में भी बहुत अधिक एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर अपनी कई तस्वीरें अपने फैंस के लिए पोस्ट करती रहती हैं।एमी की हर एक तस्वीर काफी बोल्ड और हॉट होती है जिसकी वजह से एमी इंडस्ट्री से अधिक सोशल मीडिया छायी रहती हैं।
पर ऐसा नहीं है कि एमी सिर्फ वेस्टर्न ड्रेस ही वियर करना पसंद करती है ,बल्कि इंडियन ड्रेसेस में भी एमी बेहद खूबसूरत नज़र आती है। एक्ट्रेस एमी जैक्शन अपनी स्टाइल स्टेटमेंट के लिए पॉपुलर हैं। एमी को हर लुक और फैशन सेंस काफी अट्रैक्टिव है। इंडस्ट्री में एमी जैक्शन उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में आती है जिन्हे इंडस्ट्री में ‘फैशन आइकॉन’ माना जाता है।एमी पिछले साल एक्टर नवाजुद्दीन सिद्द्की के साथ फिल्म ‘फ्रीकी अली ‘ में नज़र आयी थी।फिल्म ‘फ्रीकी अली’ के दौरान एमी को सलमान के साथ भी कई बार लिंक-अप किया गया था। पर एमी ने इस बात को मज़ाकिया अंदाज में ये कहते हुए टाल दिया था कि ”सलमान खान को तो हर लड़की डेट करना चाहेगी पर मै अभी सिंगल ही रहना पसंद कर रही हूँ।”
एमी जैक्शन बॉलीवुड में शायद अभी तक वो मुकाम नहीं हासिल कर पायी हैं जिसकी वो हक़दार है। पर साउथ इंडस्ट्री से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाली एमी अब तक कई हिट साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। साउथ इंडस्ट्री में एमी का रुतबा किसी बड़ी अभिनेत्री से कम नहीं है। एमी जैक्शन की फिल्म ‘आई’ को भी काफी सरहाया गया था।ख़बरों के अनुसार एक्ट्रेस एमी जैक्शन बहुत जल्द अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ साइंस फिक्शन फिल्म 2.0 में नजर आएंगी। सूत्रों के मुताबिक़ एमी की आगामी ये फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्म है।एमी जैक्शन इससे पहले अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सिंह इस ब्लिंग’ में भी काम कर चुकी हैं।