मुंबई : कलर्स चैनल के पॉपुलर सीरियल ”नागिन” से फेमस हुई बंगाली बाला ‘‘मौनी रॉय” टेलीविजन की सबसे खूबसूरत सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। । मौनी बहुत जल्द अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड ‘ में भी नज़र आयेंगी।मौनी ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू से साल 2007 में की थी। इसके बाद उन्होंने दो सहेलियां और कस्तूरी जैसे सीरियलों में काम किया था। लेकिन उन्हें साल 2011 में शो देवों के देव… महादेव से खासी लोकप्रियता मिली। चार सालों तक चले इस शो में मौनी ने सती का और मोहित रैना ने महादेव का किरदार निभाया था।सीरियल के अलावा मौनी रॉय ने कई रियल्टी शो जैसे , झलक दिखला जा 7, कॉमेडी नाइट्स लाइव, कॉमेडी नाइट्स बचाओ में भी हिस्सा लिया था। वहीं वह सो यू थिंक यू कैन डांस की होस्ट भी रह चुकी हैं।
एक्टिंग के अलावा मौनी रॉय को फोटोज का भी शौक है। मौनी सोशल मीडिया में अपने फैंस के लिए अपनी अधिकतर तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। आज हम आपके लिए मौनी रॉय की कुछ ऐसी ख़ास और खूबसूरत तस्वीरें लाये हैं जिन्हे देखकर आप इस नागिन की तारीफ़ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे।
वह उन टीवी एक्टर्स में से एक हैं जिनकी फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा है। इंस्टाग्राम पर मौनी अपनी ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन लाइफ से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती हैं।