मुंबई, 1 मई 2021
एक्टर सोनू सूद ने कहा है कि चीन ने भारत की मेडिकल सप्लाई रोक दी है। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हमारे यहां हालात इतने बुरे हैं कि हर मिनट किसी की जान जा रही है, ऐसे में चीन को को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नहीं रोकने चाहिए। उन्होंने चीन के विदेश मंत्रालय से भी अपील की है कि सप्लाई को ना रोका जाए। सोनू सूद के अलावा अमेरिकी कंपनियों ने भी चीन पर मेडिकल सप्लाई रोकने के आरोप लगाए हैं। हालांकि चीन ने सप्लाई रोकने से इनकार किया है।
क्या बोले हैं सोनू सूद
सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा, हम भारत में सैकड़ों ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में यह कहते हुए दुख हो रहा है कि चीन ने हमारी सप्लाई को रोक दिया है। ये तब है जब भारत में हम हर मिनट किसी की जान जा रही है। मैं चीन के दूतावास और चीनी सरकार से गुजारिश करता हूं कि हमारी मदद के लिए हमारी मेडिकल सप्लाई को मंजूरी दे दी जाए ताकि हम लोगों की जान बचा सकें।
चीन पर मेडिकल सप्लाई रोकने का आरोप
सोनू सूद से पहले शुक्रवार को यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) के सीईओ, मुकेश आघी ने भी कहा है कि चीन मेडिकल आपूर्ति को ब्लॉक कर रहा है। हालांकि चीन की ओर से कहा गया है कि हम इस मुश्किल वक्त में हर संभव मदद भारत की कर रहे हैं। हमने किसी मेडिकल सप्लाई को नहीं रोका है।
सोनू सूद कोरोना के समय लगातार एक्टिव
एक्टर सोनू सूद कोरोना के आने के बाद से ही लोगों की मदद के लिए लगाातार काम कर रहे हैं। बीते साल उन्होंने मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए काफी काम किया था। इन दिनों वो लगातार ऐसे मरीजों की मदद कर रहे हैं, जिनको अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहा है या ऑक्सीजन के लिए जो परेशान हैं।