नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अचल कुमार ज्योति की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है। गुजरात कैडर के आईएएस अचल कुमार ज्योति देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में वरिष्ठ आयुक्त एके ज्योति का नाम अगले मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति की मंज़ूरी को भेजा था। राष्ट्रपति ने सरकार की सिफारिश पर दस्तखत कर दिए हैं।
अचल कुमार 2010 में गुजरात के मुख्य सचिव बनाए गए थे जिस वक़्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे। उनका 40 वर्ष का प्रशासनिक अनुभव रहा है।