जम्मू : आठ वर्ष की मासूम आसिफा बानो रेप और हत्या मामले की आज पहली सुनवाई हुई। नाबालिग को छोडक़र कोर्ट में सभी सात आरोपियों को पुलिस ने पेश किया। वहीं इस सारे मामले के आरोपी मास्टरमांइड सांजी राम ने कोर्ट में जज से अपील की कि वे उन सभी का नारको टेस्ट करवाए। सांजी राम ने कहा कि नारको टेस्ट से बड़ा कोई टेस्ट नहीं है। उससे सच और झूठ सामने आ जाएगा। जज ने मामले की अगली तारीख 28 अप्रैल को डाली है। सरकार की तरफ से इस मामले में दो सिख स्पेशल पब्लिक प्रासिक्यूटर पेश हुए।
गौरतलब है कि इस मामले को लेकर जहां जम्मू की जनता सीबीआई जांच की मांग कर रही है कि कह रही है कि आसिफा को न्याय मिले पर जांच सीबीआई से करवाई जानी चाहिए वहीं सरकार ने क्राइम ब्रांच की जांच पर पूरा भरोसा जताया है। मामले में राजनीति भी इतना गर्मा चुकी है कि मौजूदा सरकार के दो मंत्रियों चौधरी लाल सिंह और चन्द्रप्रकाश गंगा को इस्तिफा देना पड़ा।