नई दिल्ली : सोमवार देर रात को एंटी करप्शन ब्यूरो ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिवंगत साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल के घर छापेमारी की। खबर यह की छापेमारी पीडब्ल्यूडी घोटाले से जुड़े मामले को लेकर की गई है।
एंटी करप्शन ब्यूरो ने पीडब्ल्यूडी घोटाले को लेकर कई जगह तलाशी ली है। पीडब्ल्यूडी घोटाले को लेकर तीन एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमें से एक केजरीवाल के दिवंगत साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल के खिलाफ भी थी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने जब भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने तब बंसल का नाम भी लिया था। हालांकि दिल का दौरा पड़ने से 7 मई को बंसल का निधन हो गया था। इस पर आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया था कि ऐसे मामलों में बंसल का नाम घसीटा जाना शर्मनाक है। बंसल अब इस दुनिया में नहीं है।
सूत्रों की मानें तो एसीबी ने इस मामले में कोई खास जानकारी नहीं दी है। एसीबी को बंसल के घर से छापेमारी के दौरान कुछ ऐसे कागजात मिले है जिनका संबंध पीडब्ल्यूडी घोटाले से हो सकता है।
रोड्स ऐंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन के संस्थापक राहुल शर्मा की शिकायत पर तीन एफआईआर दर्ज की गई थी राहुल शर्मा ने आरोप लगाए हैं कि साल 2015-16 में राजधानी में सीवर और सड़कों की ठेकेदारी को लेकर गड़बड़ियां हुई है। उनका आरोप है कि सभी नियमों को तक पर रखेत हुए इन कामों के लिए 10 करोड़ का बिल पास कर दिया गया था।
इस मामले पर एसीबी ने जांच में पाया कि जिन सामानों के लिए पैसे दिए गए थे उन सामानों की आपूर्ति ही नहीं हुई है। जिन कंपनियों को पैसे दिए गए थे वास्तव में उनमें से कुछ कंपनियों का अस्तित्व ही नहीं है या वह उन निश्चित सामानों की आपूर्ति ही नहीं करती है।