मुंबई : बॉलीवुड के सबसे क्यूट और आइडियल कपल में शुमार किये जाने वाले अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या रॉय बच्चन के बीच का प्यारा रिश्ता इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि हर एक कपल के लिए मिसाल है। शादी के बाद एक भी ऐसा इवेंट या पार्टी नहीं है जिसमें ये दोनों साथ में ना गए हों। शादी के इतने सालों बाद भी ये इंडस्ट्री का एकलौता ऐसा कपल है जिसके बीच कभी किसी विवाद की बात सामने नहीं आयी।
अभिषेक के लिए ऐश का और ऐश के लिए अभिषेक का प्यार तो जगज़ाहिर है मगर ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी और मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या के लिए काफी प्रोटेक्टिव हैं। खुद ऐश ने भी कई बार ये बताया है कि अभिषेक उनकी हर छोटी बड़ी ज़रूरत का ख्याल रखते हैं और जब कभी भी मैं किसी प्रॉब्लम अथवा कन्फ्यूज़न में होती हूँ तो अभिषेक ही मेरा हौसला बढ़ाते हैं।
कई इवेंट्स में देखा गया है कि अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या के साथ उनके साये की तरह रहते हैं और एक भी ऐसा मौका नहीं आने देते हैं जिसकी वजह से ऐश्वर्या को कोई प्रॉब्लम हो। कुछ ऐसा ही नज़ारा बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की पार्टी के बाद देखने को मिला जिसने एक बार फिर साबित कर दिया कि पति हो तो अभिषेक बच्चन जैसा ही।
दरअसल हुआ ये कि मनीष मल्होत्रा की पार्टी से बाहर आते वक़्त कुछ फोटोग्राफर्स ने ऐश्वर्या और अभिषेक की तस्वीरें कैप्चर करना शुरू कर दिया। इस पार्टी में ऐश्वर्या शार्ट डेनिम ड्रेस पहनकर गयीं थी। ऐश्वर्या की इस शार्ट ड्रेस को पार्टी में आये कई लोगों ने काफी पसंद किया और ऐश को कई कॉम्प्लिमेंट्स भी दिए।
इसी शार्ट ड्रेस में जब ऐश्वर्या अपनी कार में बैठने लगी तभी एक फोटोग्राफर् ने ऐश की गलत अथवा अशलील एंगल से उनकी तस्वीर लेनी की कोशिश की।
अपनी बेहूदा हरकत में वो कामयाब होने ही वाला था कि तभी ऐश्वर्या के पति अभिषेक ने उस फोटोग्राफर को ऐसा करते हुए देख लिया और उसे जमकर लताड़ा। अभिषेक ने तुरंत उस फोटोग्राफर के कैमरे से ऐश्वर्या की उन तस्वीरों को डिलीट कर दिया।
इस इंसिडेंट से ये एक बार फिर साबित हो गया कि अभिषेक ऐश्वर्या का कीटनका अधिक ख्याल रखते हैं और उनके जैसा कपल मिलना सच में मुश्किल है। शायद इसीलिए इनके फैंस की तादाद लाखों-करोड़ों में हैं।