अभिनव बिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा भारतीय क्रिकेट टीम के संदर्भ में है। इस ट्वीट से उन्होंने कोहली पर सवाल उठाये हैं। बिंद्रा ने ट्वीट करने अपने 20 साल तक उस कोच से जुड़े उस कोच के बारे में बताया है जिससे वह नफरत करते थे लेकिन फिर भी वो उस कोच के साथ 20 साल तक जुड़े रहें।
बता दें कि कप्तान विराट कोहली से मतभेद के कारण अनिल कुंबले के इस्तीफा देने के बाद बाद बिंद्रा ने जर्मनी के उवे रीस्टरर के साथ अपने समीकरण को लेकर ट्वीट किया।
बिंद्रा ने ट्वीट करके कि , ‘मेरे सबसे बड़े शिक्षक कोच रीस्टरर थे। मैं उनसे नफरत करता था, लेकिन 20 साल तक उनके साथ रहा। वह हमेशा मुझे वह बातें बोलते थे, जो मैं सुनना नहीं चाहता था। बिंद्रा ने इस ट्वीट पर ‘जस्टसेयिंग’ हैशटैग का प्रयोग।’
My biggest teachers was coach Uwe.I hated him!But stuck with him for 20 years.He always told me things I did not want to hear.#justsaying
— Abhinav Bindra (@Abhinav_Bindra) June 20, 2017
रीस्टरर 2008 में बीजिंग ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान भी बिंद्रा के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा थे। वह पिछले साल रियो ओलिंपिक में भी बिंद्रा के साथ जुड़े थे, जहां यह दिग्गज भारतीय निशानेबाज 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहा था और फिर संन्यास ले लिया था।