मुंबई : मिल्खा सिंह ,महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक के बाद अब बॉलीवुड में एक और खिलाड़ी की ज़िन्दगी को परदे पर दिखाने की तैयारी चल रही है। पर इस बार किसी एथलीट या क्रिकेटर नहीं बल्कि ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट शूटर अभिनव बिंद्रा की बायोपिक फिल्म बनाने की चर्चा ज़ोरों पर हैं। सूत्रों के मुताबिक़ अभिनव बिंद्रा के जीवन पर आधारित इस फिल्म में अनिल कपूर के बेटा हर्षवर्धन कपूर इस फिल्म में निशानेबाज अभिनव की भूमिका निभाएंगे।

एक्टर हर्षवर्धन कपूर ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि भी कर दी है। हर्षवर्धन कपूर ने अभिनव बिंद्रा के साथ अपनी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया में शेयर की है।

 

तस्वीर के कैप्शन में हर्षवर्धन ने लिखा, ‘शुरुआत काफी खास होती है, खासतौर पर जब आपको किसी ऐसे किरदार को निभाने का मौका मिले जिसने देश को गौरवान्वित किया हो। मुझे अभिनव बिंद्रा का किरदार निभाने का मौका मिला है, जिसे लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि मैं इस भूमिका के साथ पूरी तरह न्याय कर पाऊं.’आपको बता दें कि अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ‘मिर्जिया’ से बॉलीवुड में अपना कदम रखा था पर उनकी फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पायी।फिलहाल हर्षवर्धन विक्रमादित्य मोटवानी की अपकमिंग फिल्म ‘भावेश जोशी’ की शूटिंग में बिजी हैं। ये फिल्म इस साल की अंत तक रिलीज़ होगी।