devilliers

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने अपने क्रिकेट करियर से जुड़ा एक अहम फैसला लेते हुए वनडे टीम की कप्तानी छोड़ दी है। अब फाफ डु प्लेसिस को दक्षिण अफ्रीका के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई है।

बांग्लादेश के खिलाफ अक्टूबर में तीन वनडे मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका की कप्तानी करेंगे। ओटिस गिब्सन को हेड कोच बनाए जाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम का पहली बार बांग्लादेश से सामना होगा। बांग्लादेश को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और दो टी-20 मैच खेलने हैं। ऐसा माना जा रहा है कि डुप्लेसी की कप्तानी में ही दक्षिण अफ्रीकी टीम 2019 वर्ल्ड कप खेलेगी।

डिविलियर्स ने साफ किया है कि वो टेस्ट क्रिकेट में सिलेक्शन के लिए मौजूद रहेंगे। डिविलियर्स पिछले कुछ समय से ब्रेक पर चल रहे थे। वो अब तीनों फॉरमैट में दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेलेंगे। डिविलियर्स ने जनवरी 2016 में तब कप्तानी संभाली थी, जब हाशिम अमला ने टेस्ट कप्तानी छोड़ी थी।

डिविलियर्स ने 103 वनडे में द. अफ्रीका की कप्तानी की. जिनमें से 59 मैचों में जीते, जबकि 39 में उन्हें हार मिली।