
सीरीज के शुरुआती तीन वनडे मैचों में उसके स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स उंगली में चोट के कारण नहीं खेलेंगे. सीरीज का पहला मैच गुरुवार को खेला जाएगा.
साउथ अफ्रीका की टीम ने अभी तक डिविलियर्स के विकल्प की घोषणा नहीं की है. उसको उम्मीद है कि वह आखिरी के तीन वनडे मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.
दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने कहा, डिविलियर्स की उंगली में चोट है जो उन्हें तीसरे टेस्ट मैच के दौरान लग गई थी. उन्हें तकरीबन दो सप्ताह का समय लगेगा इस चोट से निकलने में लगेगा.
सीएसए की मेडिकल टीम को उम्मीद है कि डिविलियर्स चौथे वनडे में टीम के साथ होंगे, जो 10 फरवरी को खेला जाएगा. चयनकर्ताओं ने उनके विकल्प के नाम का ऐलान नहीं करने का फैसला किया है.’