टी20

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज चल रही है। दोनों देशों के बीच ये सीरीज फ़िलहाल 1-1 से बराबर चल रही है। आज इस सीरीज का अंतिम टी-20 सोफ़िया गार्डन कार्डिफ में खेला जायेगा।

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने दुसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को 3 रनों से हरा दिया। इस मैच में एबी डीविलियर्स का बल्ला चला और डीविलियर्स ने भारत के सिक्सर किंग युवराज सिंह का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ा दिया है। दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड ने पहले टी20 में 9 विकेट से हराया था।

इंग्लैंड के टाउंटन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में अफ्रीका कप्तान डीविलियर्स ने 20 गेंदों में 4 चौके व 3 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। इस मैच में डीविलियर्स के नाम टी 20 क्रिकेट में 200 (या ज्यादा) की स्ट्राइक रेट से 7 बार 30 या उससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। डीविलियर्स से पहले ये कारनामा युवराज सिंह ने किया था। युवराज सिंह 6 बार 200 या उससे ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 30 प्लस का स्कोर बना चुके हैं।

डीविलियर्स की तूफानी पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जीत के लिए 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी।