दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक संदीप कुमार एमसीडी चुनावों में बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं। संदीप रविवार को नरेला में बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगते नजर आए। इस बारे में उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी उनके पुराने दोस्त हैं, इसी लिहाज से उनके लिए वोट मांग रहे हैं।
इस दौरान संदीप कुमार ने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल झाडू दिखाकर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। संदीप कुमार ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि जब एक दलित फंसा था उसे भगा दिया, एक मुस्लिम फंसा था उसे भी भगा दिया, मगर एक बनिये पर इतने आरोप लगे फिर भी अपने पास रखा हुआ है।
सेक्स सीडी कांड के बाद आम आदमी पार्टी से निकाले जा चुके संदीप कुमार दिल्ली के नरेला इलाके में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। जिस सीडी कांड को लेकर बीजेपी ने संदीप कुमार पर खूब हमले किए थे, वही अब बीजेपी प्रत्याशी सविता खत्री के लिए ही वोट मांग रहे हैं।
वहीं मामले में दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल बग्गा का कहना है कि बीजेपी ने कभी भी उसे प्रचार के लिए नहीं बुलाया। वह मीडिया के साथ आए थे। आपको बता दें कि संदीप कुमार नरेला में बीजेपी उम्मीदवार सविता खत्री के सपोर्ट में रविवार शाम चुनाव प्रचार करते नजर आए थे।
आपको बता दें कि संदीप एक सेक्स सीडी के वायरल होने पर जेल की हवा खा चुके हैं। जेल जाने के कारण उन्हें अपना मंत्री पद भी गंवाना पड़ा था।