दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भले ही दिल्ली में जल आपूर्ति के सामान्य होने का आश्वासन दिया है लेकिन ये समस्या अब बढ़ती जा रही हैं। तिमारपुर से AAP विधायक पंकज पुष्कर ने अपने समर्थकों के साथ जमीन पर लेटकर वजीराबाद फ्लाईओवर को पूरी तरह जाम कर दिया। कज पुष्कर ने दिल्ली सरकार और दिल्ली जल बोर्ड में भ्रष्टाचार और बहानेबाजी का आरोप लगाते हुए भ्रष्ट नेता केजरीवाल को सामने आने की चुनौती दी है।
पंकज पुष्कर ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि 900 MGD में से हरियाणा ने सिर्फ 80 MGD पानी रोका है और मनीष सिसोदिया ऐसा बता रहे हैं कि पानी की सप्लाई ही बंद हो गई हो।
Delhi water crisis still not resolved. Water being stopped despite court order. I have directed DJB to file contempt petition in HC.
— Manish Sisodia (@msisodia) May 16, 2017
सिसोदिया की सफाई
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हरियाणा सरकार पर मुनक नहर से दिल्ली आने वाले पानी की कटौती का आरोप लगाया था और कहा कि हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद हरियाणा सरकार 80 MGD पानी कम भेज रही है।
मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा था, ‘पानी को लेकर शुद्ध राजनीति हो रही है। दिल्ली में पानी का अपना प्रोडक्शन नहीं है। जमीन, यमुना या कनाल से पानी लेना पड़ता है, जो हरियाणा से आता है। दिल्ली का 80 MGD पानी रोक के रखा हुआ है, जबकि दिल्ली को पानी सप्लाई करने का कोर्ट का ऑर्डर है।’
Delhi water crisis. Haryana not releasing Del's share. I just spoke to LG n requested him to seek PMO's intervention.
— Manish Sisodia (@msisodia) May 16, 2017
सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “अगर पीएमओ ने संज्ञान नहीं लिया तो दिल्ली को पानी मिलना मुश्किल हो जाएगा। पीएमओ, केंद्र के सारे मंत्री, केंद्र के सारे अफसर भी दिल्ली में रहते हैं। सिर्फ नई दिल्ली के बाहर के नागरिकों के लिए नहीं बल्कि पूरी दिल्ली के लिए परेशानी है। अगर पानी की समस्या हल नहीं होती है तो गर्मी के मौसम में पानी की कटौती सेंट्रल इलाकों में भी करनी पड़ेगी।”
आपको बता दें कि सिसोदिया के मुताबिक दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी को हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी से बात करने के लिए कहा गया था लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला था।