sanjay

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर कल हुई आदमी पार्टी की PAC की मीटिंग में पार्टी के सभी दिग्गज नेता शामिल हुए, मगर कुमार विश्वास इस मीटिंग में भी नहीं आये। बताया जा रहा है कि कुमार विश्वास अमानतुल्ला के बयान से नाराज हैं।

मीटिंग के शुरू होते ही पार्टी के कुछ सदस्यों ने कुमार विश्वास का समर्थन करते हुए अमानतुल्ला खान के आरोपों का विरोध किया। इस बात से खफा अमानतुल्ला बीच बैठक में PAC से अपना इस्तीफा देकर बाहर निकल आए।

मनीष सिसोदिया ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अमानतुल्ला खान ने बीच बैठक में अपना इस्तीफा दिया और उनका इस्तीफ़ा मंज़ूर भी कर लिया गया है।
हालांकि, अमानतुल्ला खान अपने बयान पर अब भी कायम हैं।

सूत्रों के मुतबाकि, मनीष सिसोदिया ने कहा कि अमानतुल्ला खान के बयान से खुद सीएम अरविंद केजरीवाल भी आहत थे। उन्होंने मीटिंग में पार्टी के नेताओं से विवादित बयान देने से बचने की सलाह दी है।

बता दें कि अमानतुल्ला ने कुमार विश्वास पर बीजेपी के एजेंट होने और पार्टी तोड़ने का आरोप लगाया था। जिसके बाद से कुमार विश्वास इस बात पर अड़े थे कि जब तक अमानतुल्ला को पार्टी से नहीं निकाला जाता, तब तक वो PAC की बैठक में शामिल नहीं होंगे।

गौरतलब है कि इस बैठक में कुमार विश्वास के अलावा संयज सिंह, आशुतोष, मनीष सिसोदिया, अतिशी मर्लेना, दिलीप पांडेय, अमानतुल्ला खान, दुर्गेश पाठक, गोपाल राय शामिल हुए।