केजरीवाल की आम आदमी पार्टी में हाहाकार मचा हुआ है। MCD चुनाव में करारी हार के बाद आप में इस्तीफों का दौर बढ़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने पंजाब के भी प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है। दुर्गेश ने भी पंजाब के सह प्रभारी का पद छोड़ दिया है। दिल्ली प्रदेश के प्रभारी आशीष तलवार ने भी एमसीडी चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया। एमसीडी चुनाव के नतीजे आने के तुरंत बाद चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने भी इस्तीफे की पेशकश की थी।
चुनाव में पार्टी की करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देते हुए पांडे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि ‘मैंने आप के दिल्ली संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया है और इसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को देते हुए यह जिम्मेदारी किसी और को सौंपने का अनुरोध किया है।’
मैंने पंजाब के प्रभारी पद से अपना इस्तीफ़ा राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी को दे दिया है, दुर्गेश ने भी सह प्रभारी पद छोड़ा।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) April 27, 2017
दुर्गेश पाठक ने ट्वीट कर बताया, ‘मैं आप के पंजाब सह-प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया है। देश को बेहतर बनाने के लिए मैं पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर निरंतर कार्य करता रहूंगा।’
I have resigned from the post of co-observer of Punjab from AAP.
I ll continue as a volunteer within the organization for a better India.
— Durgesh Pathak (@ipathak25) April 27, 2017
इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह CM आवास पर हार पर मंथन के लिए सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। दिलीप पांडे ने दिल्ली प्रदेश संयोजक के पद से इस्तीफा दे दिया, जिसे केजरीवाल ने मंजूर कर लिया है। पांडे ने कहा है कि इस पद की जिम्मेदारी किसी और व्यक्ति को सौंपी जाए।
मालवीय विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक अलका लांबा ने अपने क्षेत्र में आप प्रत्याशियों की हार की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने की पेशकश की है। भारती ने कहा कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के सभी तीन वार्डों में पार्टी प्रत्याशियों की हार की निजी जिम्मेदारी लेता हूं और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफे की पेशकश करता हूं।