एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने 1000 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। बाहुबली के बाद आमिर खान की दंगल 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली बॉलीवुड की दूसरी फिल्म बन गई है।
‘दंगल’ पिछले साल 23 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने तब कुल 511 करोड़ का बिजनेस किया था। ‘दंगल’ ने भारत में 387 और विदेश में 205 करोड़ कमाए थे। फिल्म हाल ही में अभी ताईवान और चीन में रिलीज हुई है। इन दोनों जगहों का कलेक्शन मिला कर ‘दंगल’ ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
आमिर खान की फिल्म दंगल 5 अप्रैल को चीन में रिलीज हुई है। रिलीज के बाद से ही फिल्म ने चाईना में एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं। यह फिल्म चीन में अब तक 420 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
दंगल रिलीज के 11वें दिन 34.58 करोड़ की कमाई कर चीन में अब तक 420.60 करोड़ रुपए कमा चुकी है। खबर के अनुसार दंगल की पूरी दुनिया में कुल कमाई 1124.69 करोड़ रूपये हो चुकी है।
‘दंगल’ दूसरी भारतीय और पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ की कमाई की है। चीन में फिल्म 7000 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है।
बाहुबली पूरी वर्ल्डवाइड 9000 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्में 1500 करोड़ के बॉक्स ऑफिस सफर की तरफ बढ़ चुकी हैं। बता दें कि ‘बाहुबली 2’ 28 अप्रेल को रिलीज हुई. फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रभास, राणा दुग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, तम्मना भाटिया और सत्यराज प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे. नीतेश तिवारी निर्देशित फिल्म दंगल में आमिर खान लीड रोल में नजर आए हैं. ये फिल्म पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित एक प्रेरणादायक कहानी है, जो अपनी बेटियों गीता फोगाट और बबीता फोगाट को पहलवानी सिखाते हैं।