नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट कर राजपूताना इतिहास और परंपरा को तार-तार करने पर करणी सेना के नेताओं और कार्यकर्ताओं समेत पद्मावत फिल्म के निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि प्रचार से नोट छापने की मुम्बईया जिद,हर भावुकता का तुष्टिकरण कर वोट-बैंक से जोड़ लेने का घटिया राजनैतिक पैंतरा,हाशिए पर पड़े कुछ तथाकथित दर्प-रक्षकों की अधकचरी सोच,सबने मिलकर महान राजपूताना की इतिहास-परम्परा को आज ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है जहां पूरा देश सामूहिक शर्मिंदा है।
प्रचार से नोट छापने की मुम्बईया ज़िद,हर भावुकता का तुष्टिकरण कर वोट-बैंक से जोड़ लेने का घटिया राजनैतिक पैंतरा,हाशिए पर पड़े कुछ तथाकथित दर्प-रक्षकों की अधकचरी सोच,सबने मिलकर महान राजपूताना की इतिहास-परम्परा को आज ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है जहाँ पूरा देश सामूहिक शर्मिंदा है
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 24, 2018
आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का विरोध कर रही करणी सेना ने आज देशव्यापी बंद का ऐलान किया है। वहीं विरोध के चलते फिल्म गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गोवा में नहीं दिखाई जाएगी। गुजरात में तीन मल्टीप्लेक्स के बाहर हुई हिंसा की घटनाओं के बाद गुजरात के थियेटर मालिकों ने कहा कि वह फिल्म पद्मावत का प्रदर्शन नहीं करेंगे। हालांकि राज्य सरकार ने कहा कि गुजरात के ज्यादातर राजपूत समुदायों ने राष्ट्रव्यापी बंद में शामिल नहीं होने पर रजामंदी जताई है, लेकिन पूरे राज्य में अद्र्धसैनिक बलों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।