कपिल मिश्रा नें केजरीवाल के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं। उन्होंने दोहराया है कि केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को 2 करोड़ की रिश्वत दी। प्रेस कांफ्रेंस के ताजा अपडेट्स :
कपिल मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को बताया, “संजय सिंह के रिश्तेदारों ने अमेरिका में टिकटों के लिए पैसे लिए थे। पंजाब चुनाव में टिकटों के लिए पार्टी ने पैसे लिए थे। केजरीवाल के समर्थक मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मैं आम आदमी पार्टी नहीं छोड़ूंगा, पीएसी के सदस्यों को निकालने की चुनौती देता हूं। कभी बीजेपी में नहीं जाऊंगा।”
उन्होंने आगे कहा- “मैं कल सुबह 11.30 बजे सीबीआई को सारे सबूत दे दूंगा। केजरीवाल के साढ़ू के लिए सत्येंद्र जैन ने लैंड डील करवाई थी। सत्येंद्र जैन से छतरपुर में केजरीवाल के साढ़ू को 7 एकड़ का प्लॉट दिलवाया है। केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन से पैसे लिए हैं। मैं इसकी सीबीआई से शिकायत दर्ज कराऊंगा।”
एसीबी चीफ मुकेश मीणा ने कहा है कि टैंकर घोटाले में कपिल मिश्रा का बयान दर्ज होगा। मीणा ने साफ किया है कि केजरीवाल को सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ मिलने के आरोप से जुड़ी शिकायत उन्हें नहीं मिली है। एसीबी चीफ ने दोहराया है कि कपिल मिश्रा की शिकायत पर कानून के अनुसार कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि टैंकर घोटाले में ज्यादातर बयान पहले ही दर्ज हो चुके हैं और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इससे पहले कपिल मिश्रा की शिकायत पर मुकेश मीणा ने उप-राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात भी की थी।