कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी को नगर निगम चुनाव में मिली करारी हार के बाद निशाना साधा है। विश्वास ने एक इंटरव्यू में अपनी बातें रखी।
कुमार विश्वास ने कहा कि एमसीडी, पंजाब और गोवा में पार्टी की हार इसलिए हुई है क्योंकि पार्टी के अंदर लोकतंत्र नाम की चीज नहीं है, वोटरों का विश्वास खो दिया है। उनके इस बयान के बाद से पार्टी की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं है।
कुमार विश्वास ने कहा “हम ईवीएम को दोष नहीं दे सकते हैं। यह मुख्य मुद्दा नहीं है। सबसे बड़ी बात अविश्वास है। आम आदमी पार्टी को समीक्षा की जरूरत है। पार्टी में कुछ ही लोग फैसला ले लेते हैं।”
इससे पहले भी कुमार विश्वास एक वीडियो जारी कर केजरीवाल पर अपनों के भ्रष्टाचार पर चुप रहने का आरोप लगा चुके हैं. दोनों के बीच काफी समय से कई मुद्दों पर मतभेद की खबरें आ रही हैं।
गोवा और पंजाब में मिली हार के बाद से अरविंद केजरीवाल ईवीएम पर दोष मढ़ रहे हैं लेकिन जब दिल्ली नगर निगम चुनाव चुनाव में भी आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा तो पार्टी के सांसद भगवंत मान ने साफ कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी की बात गलत है।
जबकि केजरीवाल का कहना था कि एमसीडी चुनाव में बीजेपी ‘मोदी लहर’ से नहीं ‘ईवीएम लहर’ के दम पर जीती है। लेकिन जह इस बारे में कुमार विश्वास से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ईवीएम में गलती ढूंढ़ने के बजाए हमें पार्टी के अंदर गलतियों को देखना चाहिए।
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल जबसे दिल्ली के सीएम बने हैं वह लगातार प्रधानमंत्री मोदी पर हमला कर रहे हैं यहां तक कि पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान में घुसकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत भी मांग लिए थे।