मुंबई : बॉलीवुड की क्वीन कंगना के ऊपर जल्द ही संकट के बादल घिरने वाले हैं। ‘आप की अदालत’ में दिए अपने खतरनाक इंटरव्यू से अब कंगना पर ही खतरा मंडराने वाला है। कंगना ने इंटरव्यू में जिस तरह से एक्टर आदित्य पंचोली पर आरोप लगाए थे उसकी वजह से अब आदित्य पंचोली और उनकी पत्नी ज़रीना वहाब ने कंगना के खिलाफ केस दर्ज कराने का फैसला किया है। इसके लिए इस कपल ने दो दिग्गज वकीलों को भी हायर कर लिया है और ख़बरों के अनुसार ये कपल अब कंगना के खिलाफ जल्द ही कोर्ट में केस दर्ज करायेंगे।
आपको बता दें कि पिछले दिनों एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ‘आप की अदालत’ में दिए अपने इंटरव्यू में कई सनसनीखेज खुलासे करते हुए आदित्य पंचोली और उनकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए थे। कंगना ने कहा था कि ”जब वो मुंबई आयीं थी तो आदित्य पंचोली ने उन्हें एक फ्लैट में जबरन कैद कर लिया था और उनका शोषण भी किया था। जब उन्होंने आदित्य की पत्नी ज़रीना वहाब से मदद मांगी तो उन्होंने भी अपने घर की शान्ति का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया था। जिसके बाद कंगना के मुताबिक़ पुलिस ने उनकी मदद की थी तब जाकर उन्हें आदित्य से छुटकारा मिला था।
फिल्म गैंगेस्टर से अपनी फ़िल्मी पारी की शुरुआत करने वाली कंगना ने ऋतिक रोशन और केतन मेहता के बारे में भी कई अहम खुलासे किये थे जिसे जानकर पूरी इंडस्ट्री हिल गयी थी।पर अब लगता है कि कंगना को मुँह तोड़ जवाब देने के लिए आदित्य पंचोली और ज़रीना वहाब ने कमर कस ली हैं और जैसे उनके तेवर नज़र आ रहे हैं उसको देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब कंगना को सच में अदालत में आकर जवाब देना पड़ेगा।