नई दिल्ली : दुनिया में जिधर देखो इस समय सिर्फ स्मार्टफोन्स और आईफोन्स की ही धूम मची हुई है। जिसे देखो स्मार्टफोन और आईफोन खरीदने के लिए पागल नज़र आ रहा है। इस समय तो अमीर इंसान तो छोड़िए अमां रिक्शेवाले तक के पास स्मार्टफोन मौजूद है। हद तो तब हो गयी देखकर जब एक भिखारी के पास भी स्मार्टफोन दिख गया।
बजट या फिर क्लास क्या है ज़रूरी
इसी होड़ में आग में घी डालने का काम करने में मोबाइल कंपनियां भी पीछे नहीं हैं। आये दिन कोई ना कोई स्मार्टफोन लांच होता ही रहता है। कभी किसी का कैमरा कमाल का होता है तो किसी के फीचर्स। किसी में गोरिल्ला गिलास है तो किसी की डिमांड हाई क्लास है।इन सबके बीच इंसान खुद चकरा जाता है कि खरीदें तो कौन सा मोबाइल खरीदे। जो बजट में आ रहा हो वो या फिर जो स्टैण्डर्ड बढ़ाये वो।
दुनिया का सबसे महंगा फ़ोन iphoneX
अभी हाल ही में दुनिया की प्रतष्ठित कंपनी Apple ने दुनिया का सबसे महंगा आईफोन IphoneX लांच किया जिसकी भारत में कीमत लगभग 90000 रुपये है। इस आईफोन को खरीदने के आस तो सभी के मन में है मगर प्राइज देखते ही अधिकतर लोगों के कदम पीछे हट जाते हैं। अब बिज़नेसमैन या अमीर आदमी तो चलो ये फोन खरीद लेगा मगर आम आदमी ये ख़ास फोन खरीदने की हिम्मत करे।
iphone खरीदने के लिए किडनी तक बेच दी
Iphone X का लोगों पर ऐसा भूत सवार हो रहा है कि वो उसे पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। अभी हाल ही की बात है कि चीन के कुछ लोगों ने तो इस फ़ोन को खरीदने के लिए अपनी किडनी तक बेच दी थी।भारत में भी इस समय गैजेट प्रेमी इस iphone को खरीदने के जुगाड़ में लगे हुए हैं। अभी हाल में एक वाक्या सामने आया जहां एक शख्स IphoneX को खरीदने की ख़ुशी में इस कदर डूब गया कि घर से लेकर उसने कई किलोमीटर तक घोड़ी पर आईफोन के साथ सवारी निकाली। उसकी इस ख़ास सवारी को देखने के लिए लोगों का हुजूम जमा हो गया।
घोड़ी पर चढ़कर बैंड बाजे के साथ पहुंचा Iphone लेने
बता दें कि मुंबई के ठाणे निवासी एक शख्स बहुत दिनों से Iphone X खरीदने की चाह में था और जब उसका ये सपना जाकर पूरा हुआ तो इसने अपनी ख़ुशी पूरी मुंबई के सामने ज़ाहिर की। घोड़ी पर बैठा शख्स एक पोस्टर भी लिए हुआ था जिसमें लिखा था ‘I love Iphone’