चेन्नई,चेन्नई के एक अस्पताल में रविवार रात एक अजीबोगरीब घटना घटी जब एक व्यापारी अपनी लग्जरी फोर वीलर आउडी को पार्क कर एम्बुलेंस से अपने घर चला गया। पुलिस ने बताया कि रविवार रात करीब 1.30 बजे मिथिल नाम का एक शख्स अपने दोस्त को लेकर चेन्नई के नुगंबक्कम अस्पताल आया था जिसे मामूली चोट आई थी। एक अफसर ने बतााया, ‘अस्पताल के स्टाफ के अनुसार मिथिल नशे में मालूम हो रहे थे लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।’
घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया, ‘एक बिजनसमैन ऑडी ड्राइव करते हुए अपने एक घायल दोस्त को अस्पताल में भर्ती कराने लाया था। उसे भर्ती कराने के बाद जब बिजनसमैन वापस पार्किंग स्थल में आया तो अपनी गाड़ी न ले जाकर अस्पताल की एम्बुलेंस ड्राइव करके ले गया। दरअसल एम्बुलेंस के ड्राईवर ने चाभी गाड़ी में ही छोड़ दी थी।’
बिजनसमैन उपनगर पलवक्कम स्थित अपने घर गया तो उसके परिवार वालों ने अपनी गाड़ी के बारे में पूछा, तब बिजनसमैन को गलती का अहसास हुआ और अपने ड्राइवर को एम्बुलेंस वापस ड्रॉप करने को कहा।