लखनऊ-दिल्ली के व्यस्त रेलवे रूट पर आज पटरी चटकी मिली। हरदोई में रेलवे की पटरी चटकी होने की सूचना पर कई ट्रेनों को रोका गया। इसके कारण करीब दो घंटे तक ट्रेन का आवागमन बाधित रहा। लखनऊ-दिल्ली रेल मार्ग के हरदोई के करना रेलवे स्टेशन के पास डाउन लाइन की पटरी चटकी हुई मिली है। इस बात की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों ने मरम्मत शुरू की।
इस बीच गुजर रही बेगमपुरा एक्सप्रेस को करना स्टेशन के पास रोककर ट्रैक की मरम्मत के बाद रवाना किया गया। माना जा रहा है कि इससे पहले कुछ ट्रेन चटकी पटरी से गुजर भी गईं हैं। स्टेशन मास्टर इसे मना कर रहे हैं। उनका कहना है कि जानकारी मिलते ही पटरी को सही कराया गया, इससे पहले कोई ट्रेन नहीं गुजरी है।