IIM CAT 2022 Application Correction Window: कॉमन एडमिशन टेस्ट (सीएटी 2022) आवेदन सुधार विंडो खोल दी गई है, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर 26 सितंबर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और परीक्षण शहर की प्राथमिकताओं जैसी डिटेल्स में बदलाव कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, “CAT आवेदन सुधार विंडो 26 सितंबर, शाम 5 बजे तक लाइव रहेगी।”
CAT 2022 का आयोजन 27 नवंबर को होगा। कैट के पेपर में क्वांटिटेटिव एबिलिटी, वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन और डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल थिंकिंग से सवाल होंगे।
CAT 2022: ऐसे एडिट करें आवेदन फॉर्म
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2- “CAT 2022” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- आवेदन फॉर्म की जानकारी एडिट करें, यदि आवश्यक हो तो डॉक्यूमेंट्स को फिर से अपलोड करें।
स्टेप 4- अंत में, CAT 2022 आवेदन फॉर्म को सहेजें और जमा करें।
स्टेप 5- डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।
जानें- एडमिशन प्रोसेस के बारे में
CAT परिणाम जारी होने के बाद, IIM और अन्य बी-स्कूलों में दाखिले के लिए, दो चरणों की प्रक्रिया होगी – (1) एनालिटिकल राइटिंग टेस्ट (analytical writing test (AWT), पर्सनल इंटरव्यू (PI)
सबसे पहले प्रीलिमनरी स्क्रीनिंग होगी। उसमें, उम्मीदवार जिसने सभी तीन वर्गों यानी क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (QA), डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR), और’ वर्बल एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC) में सेक्शनल और ओवरऑल पर्सेंटाइल में कटऑफ को क्लियर किया हो। उन्हें ओवरऑल पर्सेंटाइल में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
कॉमन एमिशन टेस्ट (CAT) की परीक्षा का आयोजन बिजनेस प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। प्रवेश लेने वाले टॉप आईआईएम हैं- आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम बैंगलोर, आईआईएम कलकत्ता, आईआईएम कोझीकोड, आईआईएम लखनऊ।