टाटा समूह की स्टील कंपनी की छह सब्सिडरी के साथ मर्जर की मंजूरी का असर ग्रुप के मेटल स्टॉक्स पर दिख रहा है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन टाटा स्टील की सब्सिडरी TRF के शेयर में लोअर सर्किट लग गया। इसके अलावा Tata Metaliks में करीब 4 फीसदी तक की गिरावट आई। वहीं, टाटा स्टील के स्टॉक में दोपहर बाद मुनाफावसूली हावी रही।
TRF के स्टॉक की स्थिति: बीते 5 कारोबारी तक अपर सर्किट लगने के बाद शुक्रवार को स्टॉक में भारी बिकवाली रही। गुरुवार को स्टॉक का भाव 374.35 रुपये पर था, जो 52 वीक का हाई लेवल है। हालांकि, शुक्रवार को स्टॉक में लोअर सर्किट लग गया और इसका भाव 355.65 रुपये पर आ गया। एक दिन पहले के मुकाबले 5 फीसदी की गिरावट रही। बता दें कि पिछले एक साल में स्टॉक लगभग 200 प्रतिशत तक बढ़ गया है। वहीं इस साल यह मेटल स्टॉक 160 प्रतिशत तक बढ़ गया है।
Tata Metaliks की स्थिति: टाटा मेटालिक्स के शेयर में 3.60% की गिरावट आई है। शेयर का भाव लुढ़क कर 773.40 रुपये पर आ गया है। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 2,450 करोड़ रुपये है। बता दें कि देश की प्रमुख मेटल कंपनी टाटा स्टील की छह सहायक कंपनियों का उसके साथ विलय करने की योजना को मंजूरी दे दी गई है।
ये सहायक कंपनियां हैं-टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड, द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड, टाटा मेटालिक्स लिमिटेड, द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड और एस एंड टी माइनिंग कंपनी लिमिटेड।
टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड में टाटा स्टील की 74.91 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके अलावा उसकी द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड में 74.96 प्रतिशत, टाटा मेटालिक्स लिमिटेड में 60.03 प्रतिशत और द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड में 95.01 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
वहीं, टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड और एस एंड टी माइनिंग कंपनी लिमिटेड दोनों उसके पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां है। बोर्ड ने टाटा स्टील की सहयोगी कंपनी टीआरएफ लिमिटेड में टाटा स्टील लिमिटेड में विलय को मंजूरी दी।