Budh vakri 2022: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. बुध ग्रह 21 अगस्त से कन्या राशि (Virgo) में गोचर कर रहे हैं. अब आगामी 10 सितंबर को कन्या राशि में ही वक्री होने वाले हैं. बुध देव (Budh Dev) इस स्थिति में 2 अक्टूबर तक रहेंगे, उसके बाद वे फिर से मार्गी यानी सीधी चाल में आ जाएंगे. आइए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानते हैं कि बुध के कन्या राशि में वक्री (Budh Vakri) होने से किन राशियों के लिए शुभ या अशुभ रहने वाला है.

मेष

ज्योतिष के अनुसार, बुध इस राशि के छठवें भाव में वक्री अवस्था में गोचर करेंगे. जिस कारण इस दौरान शत्रुओं से सावधान रहना होगा. शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए यह गोचर शुभ साबित होगा.

वृषभ

बुध इस राशि के पांचवें भाव में वक्री होने वाले हैं. जिसकी वजह से इस राशि के लोगों को मिलाजुला असर देखने को मिलेगा. इस दौरान आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. बिजनेस में निवेश के लिए यह समय शुभ साबित होगा.

मिथुन

बुध आपकी राशि के चौथे भाव में वक्री होने वाले हैं. जिसके शुभ प्रभाव से सुख-सुविधा के साधनों में वृद्धि होगी. कार्यस्थल पर कुछ हद तक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है

कर्क

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध इस राशि के तीसरे भाव में वक्री होने वाले हैं.  इस दौरान आपको वाणी में मधुरता रखनी होगी. इसके साथ ही क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. विरोधियों से सावधान रहें.

सिंह

बुध इस राशि के दूसरे भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं. जिसके परिणामस्वरूप मिलाजुला असर देखने को मिलेगा. परिवार के सदस्यों के साथ मतभेद हो सकता है. वाणी पर संयम रखना होगा. किसी अन्य स्रोत से आर्थिक लाभ हो सकता है.

कन्या

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कन्या राशि के लिए बुध का वक्री होना कष्टकारी हो सकता है. हालांकि कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है. शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है. बिजनेस में आशतीत सफलता मिल सकती है.

तुला

बुध इस राशि के 12 वें भाव में वक्री होने जा रहे हैं. जिसका सामान्य प्रभाव देखने को मिलेगा. इस दौरान बातचीत और क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. जॉब में तरक्की मिल सकती है.

 

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के 11वें भाव में बुध का वक्री होगा. इस दौरान शुभफल प्राप्त होगा. घर में शांति का माहौल और प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. बिजनेस में आर्थिक तरक्की मिल सकती है. स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना होगा.

धनु

धनु राशि के 10 वें भाव में बुध का वक्री होने वाला है, जो कि शुभ साबित होगा. बिजनेस में मुनाफा प्राप्त हो सकता है. हालांकि वाणी पर नियंत्रण रखना होगा.

मकर

बुध इस राशि के 9वें भाव में वक्री होने वाले हैं. बुध का वक्री होना इस राशि के लिए शुभ साबित होगा. इस दौरान किस्मत का साथ मिलेगा. घर-परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा. करियर में सफलता मिल सकती है.

 

कुंभ

कुंभ राशि के 8वें भाव में बुध का गोचर होने वाला है. जिसका मिलाजुला असर देखने को मिलेगा. इस दौरान कार्यस्थल पर काम का बोझ देखने को मिलेगा. धौर्य के काम लेना होगा.

मीन

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मीन राशि के 7वें भाव में बुध का वक्री होना शुभ साबित हो सकता है. इस दौरान व्यापार करने वालों को सावधान रहना होगा. इसके साथ ही क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा.