ओप्पो आजकल अपने नए स्मार्टफोन- Oppo F21s Pro को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने इस फोन के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है। कंपनी ने ट्वीट में यह भी बताया कि यह फोन सेगमेंट का पहला ऐसा डिवाइस होगा, जो माइक्रोलेंस कैमरा के साथ आएगा। अपकमिंग स्मार्टफोन का लैंडिंग पेज कंपनी की वेबसाइट पर लाइव हो गया है। ओप्पो का यह फोन 64 मेगापिक्सल के AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा है। कंपनी ने यह भी बताया कि फोन का थिकनेस 7.66mm का होगा।
फोन में ऑफर किए जाने वाले सेकंडरी कैमरा के बाहर गोल ऑर्बिट लाइट दी गई है, जो इसके रियर लुक को काफी शानदार बनाती है। कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया है कि फोन के रियर पैनल पर ओप्पो ग्लो डिजाइन देखने को मिलेगा। फोन के लेफ्ट एज पर सिम ट्रे के साथ वॉल्यूम रॉकर बटन दिए गए हैं। वहीं, राइट एज में आपको पावर बटन देखने को मिलेगा।
शेयर किए गए इमेज को देख कर पता चलता है कि फोन के बॉटम में कंपनी स्पीकर ग्रिल के साथ यूएसबी टाइप-C पोर्ट, एक 3.5mm हेडफोन जैक और एक माइक्रोफोन ऑफर कर रही है। फोन के डिस्प्ले में ऊपर लेफ्ट साइड में सेल्फी कैमरा के लिए एक पंच-होल कटआउट दिया गया है।
अप्रैल में लॉन्च हुए था F21 Pro
ओप्पो ने भारत में इसी साल अप्रैव में F21 प्रो और F21 प्रो 5G को लॉन्च किया था। इन स्मार्टफोन में कंपनी 6.4 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर ऑफर कर रही है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 32 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।