अयान मुखर्जी की मच अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahastra) रिलीज हो चुकी है। फिल्म को अब तक मिले-जुले रिव्यूज मिल रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर मूवी का क्या होगा, यह तो आने वाला वक्त बताएगा। इस बीच लोगों ने फिल्म की कुछ क्लिप्स वायरल करनी शुरू कर दी हैं। एक वीडियो में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कटरीना कैफ के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग इसमें रणबीर-आलिया की केमिस्ट्री को पसंद कर रहे हैं तो कुछ ने उन्हें ट्रोल किया है।

लोगों ने बताया डिजास्टर

ब्रह्मास्त्र की रिलीज के साथ इस फिल्म के कुछ सीन्स भी सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे हैं। इन पर लोगों के पॉजिटिव और नेगेटिव कमेंट्स भी हैं। एक वायरल ट्वीट में आलिया को ट्रोल किया गया है। इसमें लिखा है कि आलिया ने इस गाने को बर्बाद रक दिया। उन्हें कटरीना कैफ से माफी मांगनी चाहिए। सोशल मीडिया पर कुछ लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इसे डिजास्टर बता रहे हैं। कई ट्वीट्स में फिल्म के वीएफएक्स को लेजर शो और बच्चों की फिल्म बताया गया है।

फिल्म में लगा है काफी पैसा

फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो है। शाहरुख के फैन्स को उनका रोल काफी पसंद आया है। उनकी क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। इस बीच कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रह्मास्त्र ऑनलाइन लीक हो चुकी है। बता दें कि ब्रह्मास्त्र का बजट करीब 410 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म में अयान मुखर्जी के करीब 10 साल लगे हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का रिलेशनशिप इसी फिल्म की शूटिंग से शुरू हुआ था।

💎Deepika magic💎
@honeycomb_crazy

Follow

Nepokids 😂 Alia ruined this song. She should apologize to Kat.They are so obsessed with Kat and Dp. Used these superstars to promote this flop film from day 1 and now look at this.Still it won’t save it from becoming a disaster.500 crs is the budget lol. Needs 600 crs 2 be a hit
Lalit Kumar
@LalitKumarHindu
Replying to @GemsOfBollywood

Embedded video