Multibagger yasho industries stock: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में कई ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने थोड़े इंतजार पर तगड़ा रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक स्टॉक यशो इंडस्ट्रीज का है। अप्रैल से जून 2022 तिमाही के दौरान इस स्टॉक में आशीष कचोलिया ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। वहीं, स्टॉक में तेजी का सिलसिला भी जारी है।
स्टॉक का परफॉर्मेंस: पिछले एक महीने में मल्टीबैगर स्टॉक यशो इंडस्ट्रीज, लगभग ₹1525 से ₹1850 के स्तर तक बढ़ गया है। इस अवधि में निवेशकों को लगभग 20 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। वहीं, 2022 में में यह स्टॉक ₹1175 से ₹1850 के स्तर तक पहुंचा है, इस अवधि में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी तरह, पिछले एक साल की बात करें तो यशो इंडस्ट्रीज के स्टॉक का भाव ₹645 से ₹1850 के स्तर तक पहुंचा है, जो लगभग 200 प्रतिशत के रिटर्न को दिखाता है। वहीं, 4 साल में निवेशकों को लगभग 1750 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। इस अवधि में स्टॉक का भाव ₹100 से ₹1850 के स्तर तक पहुंच गया है।
निवेश पर असर: किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी रकम ₹1.20 लाख हो गई होती। निवेशक ने 2022 की शुरुआत में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो ₹1.50 लाख जबकि एक साल में यह रकम ₹3 लाख के स्तर तक पहुंच गई होती। इसी तरह, निवेशक ने लगभग चार साल पहले ₹100 पर एक लाख शेयर खरीदकर निवेश किया हो तो उसकी रकम 18.50 लाख रुपये हो गई होगी।
आपको बता दें कि अप्रैल से जून 2022 तिमाही के दौरान आशीष कचोलिया के पास यशो इंडस्ट्रीज में 2,96,322 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 2.60 प्रतिशत है। आशीष का नाम पहली बार दिसंबर 2021 तिमाही में इस कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में सामने आया था।