असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के हैदराबाद रैली में मंच पर धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है। यह घटना तब हुई जब हिमंत बिस्वा सरमा मंच पर मौजूद थे। हिमंत बिस्वा सरमा को भाग्यनगर गणेश उत्सव समिति और उडुपी द्रष्टा पेजावर स्वामी धर्माधिकारी ने हैदराबाद में गणेश विसर्जन शोभायात्रा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था। जहां, उनके भाषण से पहले ही बवाल हो गया और माइक तोड़ने की कोशिश की गई।
जैसे ही असम के मुख्यमंत्री मंच पर पहुंचे और अपने बोलने की बारी का इंतजार कर रही रहे थे कि पीछे से एक शख्स आया है माइक को तोड़ने की कोशिश करने लगा। इस दौरान मच पर मौजूद लोगों ने शख्स को पकड़कर मंच से नीचे उतारा।
माइक के बगल में खड़े हिमंत बिस्वा सरमा मुस्कुराते नजर आए। हालांकि, थोड़ी ही देर में मामला शांत हो गया है और शख्स को मंच से नीचे उतार दिया गया। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि शख्स चाहता क्या था? जिसे लेकर वो मंच पर चढ़ा और माइक को तोड़ने की कोशिश की।