इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में 30 मार्च की रात एक बेहद रोमांचकारी मैच में रॉयल चैलेजंर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 3 विकेट से हरा दिया। आरसीबी की इस जीत में उसके विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, ऑलराउंडर्स शेरफेन रदरफोर्ड और शाहबाज अहमद तथा गेंदबाज वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल ने अहम भूमिका निभाई। कार्तिक ने आखिरी ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर क्रमशः छक्का और चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
दिनेश कार्तिक ने आरसीबी को न सिर्फ यह मैच जिताया बल्कि, एक निजी रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह आईपीएल में बतौर विकेटकीपर 200 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर बने। इस मामले में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी की। दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का आईपएल में
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में अब तक 200 मैच में 25.53 के औसत और 130.14 के स्ट्राइक रेट से 3804 रन बनाए हैं। वह आईपीएल में अब तक 383 चौके और 107 छक्के लगा चुके हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में 10वें नंबर पर हैं। एमएस धोनी ने आईपीएल में अब तक 221 मैच खेले हैं।
इन मुकाबलों में एमएस धोनी ने 215 मैच बतौर विकेटकीपर खेले हैं। धोनी ने 221 मैच में अब तक 39.97 के औसत और 135.79 के स्ट्राइक रेट से 4796 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में 332 चौके और 220 छक्के लगाए हैं। आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर पार्थिव पटेल और रॉबिन उथप्पा हैं। पार्थिव ने आईपीएल में बतौर विकेटकीपर 122 और उथप्पा ने 114 मैच खेले हैं। पार्थिव पटेल संन्यास ले चुके हैं।
मैच में कार्तिक के अलावा केकेआर के शेल्डन जैक्सन ने भी एक कीर्तिमान अपने नाम किया। शेल्डन जैक्सन ने विकेट के पीछे अनुज रावत, विराट कोहली और शेरफेन रदरफोर्ड के कैच पकड़े, जबकि शाहबाज अहमद को स्टम्प किया। इस तरह उन्होंने मैच में कुल 4 शिकार किए।
शेल्डन जैक्सन आईपीएल के किसी एक मैच में केकेआर के लिए 4 शिकार करने वाले पांचवें विकेटकीपर बने। दिनेश कार्तिक केकेआर के लिए ऐसा दो बार (आईपीएल 2018 और आईपीएल 2020) में कर चुके हैं। इसके अलावा मोर्ने वैन विक (Morne Van Wyk) ने आईपीएल 2009, जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) ने आईपीएल 2011 और ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने आईपीएल 2012 में यह उपलब्धियां हासिल की थीं।