‘द कपिल शर्मा शो’ एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है, लेकिन इस बार शो बंद होने को लेकर या फिर विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रमोट न करने की वजह से चर्चा में नहीं आया है। खबरें आ रही हैं कि जल्द ही सुमोना चक्रवर्ती शो को अलविदा कहने वाली हैं। हालांकि अभी इस बात को लेकर सुमोना की ओर से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन सुमोना का नया प्रोजेक्ट इस बात की ओर इशारा जरूर कर रहा है।
दरअसल, सुमोना अब कपिल का शो छोड़कर एक बंगाली शो ‘शोना बंगाल’ करने जा रही हैं। इसमें सुमोना को बंगाल की खूबसूरती को एक्सपलोर करने का मौका मिलेगा। यह शो 30 मार्च से आठ बजे जी जेस्ट पर आएगा। शो के प्रोमो को सुमोना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है।
शो के बारे में बात करते हुए सुमोना ने कहा कि मुझे इस शो का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही है। मुझे इस शो के जरिए उन कहानियों को उजागर करने का मौके मिलेगा, जो मेरे जीवन का हिस्सा तो रही हैं, लेकिन दूर से। शो में मैं मुझे विविध सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के लोगों के साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा, जो मेरे लिए एक बहुत बढ़िया अनुभव होगा। बंगाल की सुंदरता मुझे कभी भी सरप्राइज करने में विफल नहीं होती है। मैं इस शो का हिस्सा बनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं।
सुमोना ने आगे बताया कि जब जी जेस्ट की टीम उनकी पास इस सो को लेकर पहुंची, तो उन्हें लगा कि यह कुछ ऐसा है, जिसका मैं हिस्सा बनना पसंद करूंगी। मुझे हमेशा से यात्रा करना, नई जगहों और संस्कृतियों का पता लगाना पसंद है और इसे करने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि मुझे अपने ही राज्य बंगाल को और बेहतर तरीके से एक्सपलोर करने का मौका मिला है। हालांकि अभी सुमोना ने ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन कयास यहीं लगाए जे रहे हैं कि वह अब शो का हिस्सा नहीं रहेंगी।