मोबाइल फ़ोन आज के समय में हमारे जीवन की एक अहम हिस्सा बन चुका है। आधुनिक युग में इस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की उपयोगिता इस कदर बढ़ चुकी है कि यदि थोड़े देर के लिए हम अपने फोन से दूर हो जाते हैं, या फिर किसी कारणवश आपका फोन काम करना बंद कर देता है तो ऐसा मालूम होता कि आप दुनिया से कट चुके हैं। समय के साथ बाजार में कई एडवांस तकनीक और फीचर्स वाले स्मार्टफोन पहुंच चुके हैं, लेकिन आधुनिक तकनीक वाले ये स्मार्टफोन युवाओं के लिए काफी सहज हैं, क्योकिं वो इसके उपयोग करने के तरीकों से वाकिफ हैं और इसे आसाी से समझ लेते हैं। वहीं घर के बड़े-बुजुर्गों के लिए ये नए एडवांस स्मार्टफोन किसी आफत से कम मालूम नहीं पड़ते हैं।

दरअसल, ये स्मार्टफोन ज्यादातर ट्चस्क्रीन फीचर के साथ आते हैं, इसके अलावा इनमें कई ऐसे फीचर्स दिए जाते हैं जिनका उपयोग बुजुर्ग लोग आसानी से नहीं कर पाते हैं। या फिर ये कहें कि इन फीचर्स का उनके लिए कोई ख़ास उपयोगिता होती भी नहीं है, जिसके कारण ऐसे स्मार्टफोन को इस्तेमाल करना उनके लिए मुश्किल हो जाता है। यदि आपके घर में भी ऐसे ही सीनियर सिटीजन हैं तो आप उन्हें बेहद ही उपयोगी मोबाइल फोन दे सकते हैं, जिनका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। EasyFone ने हाल ही में बाजार में सीनियर सिटीजन के लिए ख़ास फ्लीप फोन (Flip Phone) को पेश किया है, जो न केवल स्टाइलिश है बल्कि सीनियर सिटीजन के लिहाज से कई उपयोगी फीचर्स से लैस है।

कैसा है EasyFone Royale मोबाइल फोन:

कंपनी ने अपने इस फ्लीप फोन को Royale नाम दिया है और इसे ख़ास तौर पर सीनियर सिटीजन को ही ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 2.4 इंच का हाई रेज्यूलेशन वाला TFT डिस्प्ले दिया गया है। फ्लीप केस से कवर इस मोबाइल फोन के बॉडी पैनल पर एंटी स्कीड मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जो कि फोन को हाथ से फिसलने से बचाता है। इसके अलावा क्लॉसी मैट क्रोम इंटीरियर के साथ ही बड़े कीपैड इसकी खूबसूरती और उपयोगिता को बेहतर बनाते हैं।

इस फोन में कंपनी ने उपर के पैनल में कैमरा दिया गया है और पीछे के पैनल पर एक बड़ा (SOS) इमरजेंसी बटन मिलता है। जिसका इस्तेमाल सीनियर सिटीजन किसी भी आपात स्थिति में कर सकते हैं। इस बटन के प्रेस करने पर तत्काल फोन में रजिस्टर्ड नंबर्स पर इमरजेंसी की सूचना पहुंच जाती है, जो कि काफी उपयोगी है। ये फोन रेड और ब्लू, दो रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत महज 3,999 रुपये तय की गई है।

इसमें लाउड और क्लीयर साउंड के लिए बेहतर स्पीकर्स का इस्तेमाल किया गया है, जिसे आसानी से सुना जा सकता है। इसके अलावा 8 फोटो बेस्ड कांटैक्ट डायल दिया गया है, इसके लिए इन नंबर्स को फोन में डायल करने की भी जरूरत नहीं है। केवल फोटो देखकर ही संबंधित व्यक्ति को फोन मिलाया जा सकता है। वहीं डायलिंग के दौरान बड़े साइज के फॉन्ट दिए गए हैं, जो कि आसानी से डिस्प्ले पर देखें जा सकते हैं।

मिलते हैं ख़ास केयर-ट्च फीचर्स:


कंपनी का दावा है कि Royale मोबाइल फोन में कई ऐसे केयर-ट्च फीचर्स दिए गए हैं जो कि सीनियर सिटीजन के लिए उपयोगी हैं। इस फोन के माध्यम से आप बुजुर्गों के सेफ़्टी और सहूलियत का भी पूरा ख्याल रख सकते हैं। इसमें मेडिसिन रिमाइंडर, डॉक्टर अप्वाइंटमेंट, अलार्म, SOS सेटिंग्स, अनचाहे कॉल और नंबर्स के लिए ब्लैकलिस्ट फीचर, केवल जरूरी नंबर्स के कॉल रिसिव करने के लिए व्हाइटलिस्ट फीचर दिए गए हैं।

इसमें जो SOS (इमरजेंसी कॉल) बटल मिलता है उसके लिए कोई भी नंबर इत्यादि डायल करने की जरूरत नहीं होती है। जब इसे प्रेस किया जाता है तो फोन में पहले से ही रजिस्टर्ड 5 इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को तत्काल हेल्प-मैसेज पहुंच जाता है, जिसमें फोन की लोकेशन, बैटरी क्षमता, मेडिकल इन्फॉर्मेशन इत्यादि सबकुछ दर्ज होता है। इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को तकरीबन 3 बार कॉल पहुंचता है, जब तक कि वो फोन रिसिव नहीं कर लेतें, इसके अलावा इसमें सायरन को भी सेट किया जा सकता है, जिससे आस-पास के लोगों को सचेत किया जा सके।

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें FM रेडियो, कैमरा, 32GB का एक्सपेंडेबल मेमोरी, क्वॉडबैंड दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि ये फोन एक बार फुल चार्ज होने के बाद 8 घंटे तक तक का टॉकटाइम/स्टैंडबाई देता है। फोन को चार्ज करने के लिए डेक चार्जर भी दिया जा रहा है, जिससे आपको बार-बार तार लगाने इत्यादि के झंझट से मुक्ति मिलती है। इसमें 700mAH की बैटरी दी गई है। इस फोन को आप कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon, Flipkart इत्यादि से भी खरीद सकते हैं।