भारत में इस साल एक फरवरी को केंद्र सरकार ने आम बजट में इलेक्ट्रॉनिक गुड्स पर कस्टम ड्यूटी में बदलाव का ऐलान किया था। जिससे Smartphone, TV, Smart TV, फ्रिज, हेडफोन, ईयरबड्स की कीमत में बदलाव होगा। खास बात यह है कि यह बदलाव 1 अप्रैल 2022 से पूरे देश में लागू होगा। ऐसे में स्मार्टफोन से लेकर कुछ होम एप्लायंस की कीमतों में इजाफा हो सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में।
सरकार की तरफ से मोबाइल फोन चार्जर के ट्रांसफार्मर के पार्ट्स, मोबाइल कैमरा मॉड्यूल के कैमरा लेंस और अन्य सामान पर 5 से 12.5 प्रतिशत तक की कस्टम ड्यूटी की छूट मिली है। ऐसे में माना जा रहा है कि स्मार्टफोन प्रोडक्शन की कीमत की लागत कम हो जाएगी, और स्मार्टफोन कंपनियां भी अपने मॉडल स्मार्टफोन की कीमत घटा सकती है।
आपको बता दें कि सरकार ने स्मार्टवॉच निर्माताओं को 31 मार्च, 2023 तक कस्टम ड्यूटी में छूट देने का ऐलान किया है, अब ऐसे में एक अप्रैल के बाद स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि सरकार ने इयरबड्स बनाने में जो पार्ट्स का इस्तेमाल होता है उनका आयात पर शुल्क बढ़ा दिया है, जिससे एक अप्रैल से इयरबड्स के प्रोडक्शन में बढ़ सकती है।
इसके अलावा सरकार ने हेडफोन के डायरेक्ट आयात पर अब 20 प्रतिशत ज्यादा शुल्क लगाने का ऐलान भी किया था और यह नियम भी एक अप्रैल से देश में लागू हो रहा है। जिसकी वजह से इंपोर्टेड हेडफोन खरीदना अब आपके लिए महंगा साबित होगा। इतना ही नहीं बजट में सरकार ने फ्रिज बनान में इस्तेमाल किए जाने वाले कम्प्रेसर और उसके पार्ट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया था, जो 1 अप्रैल से लागू हो रहा है। ऐसे में फ्रिज की कीमतों में इजाफा हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे वार की वजह से स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की कीमतों में कमी या तेजी देखने को मिल सकती है, क्योंकि इसका असर इनके प्रोडक्शन पर होगा।