Realme TechLife ने भारत में अपनी पहली सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन को लॉन्च कर दिया है। इस समय मार्केट में कई वॉशिंग मशीन आपको आसानी से मिल जायेंगी लेकिन Realme की इस वॉशिंग मशीन की खास बात यह है कि यह एंटी बैक्टीरियल सिल्वर आयन वॉश टेक्नोलॉजी से लैस ही जिसकी वजह से इस पर बैक्टीरिया का असर नहीं होगा। यह वॉशिंग मशीन हार्ड वॉश फीचर के साथ आती है।इतना ही नहीं इसमें जेट स्ट्रीम क्लिनिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। आइये जानते है इसकी कीमत और अन्य फीचर्स।
फीचर्स की बात करें तो Realme TechLife सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन में एंटी बैक्टीरियल सिल्वर आयन की वजह से बैक्टीरिया पनपते नहीं है और कोई इंफेक्शन नहीं होगा। कपड़ों की धुलाई के लिए जेट स्ट्रीम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें बिजली बचत के लिए BEE 5 स्टार रेटिंग मिली है।
इस वॉशिंग मशीन में 1400rpm का एयर ड्रायर है जो हेवी मोटर के साथ आता है। मशीन की बॉडी प्लास्टिक की है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX4 की रेटिंग मिली है। इसके आलावा इस मशीन में कॉलर स्क्रबर भी है। कीमत की बात करें तो Realme TechLife सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की कीमत कीमत 10,990 रुपये से शुरू होती हैं, ध्यान दीजिये यह कीमत इसके 8 किलोग्राम क्षमता वाले मॉडल की है वहीं 8.5 किलोग्राम क्षमता वाली मशीन की कीमत 11,190 रुपये रखी गई है। आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। ऑफर की बात करें तो 691 रुपये की EMI पर आप इसे खरीद सकते हैं, जयादा जानकरी के लिए फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से संपर्क करें।
Realme TechLife सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन क्योंकि किफायती दाम में आई है इसलिए इसका सीधा मुकाबला Thomson की वाशिंग मशीन से होगा, जोकि कम कीमत में काफी बेहतर और भरोसेमंद प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है।