कंगना रनौत (kangana ranaut) का ‘लॉकअप’ (lock upp) शो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो में कमीडियन मुनव्वर फारूकी (munawar faruqui) भी हैं, जो अपनी कॉमेडी और ह्यूमर से को-कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ ऑडियंस को भी खूब एंटरटेन करते हैं। शो में आने से पहले वो विवादों में रहे थे, लेकिन अब लोग उन्हें पसंद करने लगे हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ी है। उन्होंने हाल ही में शो में अपनी दर्दभरी लव स्टोरी (munawar faruqui love story) सुनाई। उन्होंने बताया कि उसकी 3-4 महीने पहले शादी हो गई। इस वजह से मेरा दिल टूट गया था!
इस वीडियो में मुनव्वर फारूकी पाकिस्तानी को-कंटेस्टेंट आजमा फलाह से अपने दिल की बात बताते दिखाई दे रहे हैं। आजमा उनसे पूछती हैं कि ‘उसको नहीं पता कि तुम उसे पसंद करते हो?’ तो मुनव्वर कहते हैं, ‘नहीं, उसको नहीं पता।’ वो आगे कहते हैं, ‘उसने शादी कर ली। दिल टूट गया था मेरा। अभी तीन-चार महीने पहले ही शादी हुई। पूरे मीडिया, हर जगह बात आ गई। मुझे बुरा लग रहा था, क्योंकि मैं चाहकर भी उसे नजरअंदाज नहीं कर पा रहा था। मोबाइल खोलो तो उसकी फोटो। इंटरनेट पर हर जगह उसकी बात चल रही थी।’
फिर मुनव्वर अपनी लव स्टोरी में ट्विस्ट लेकर आते हैं। वो आखिरी में कहते हैं, ‘तू जानती होगी, कटरीना कैफ को।’ ये सुनकर आजमा समझ जाती हैं कि मुनव्वर मजाक कर रहे थे। फैंस भी मुनव्वर की लव स्टोरी को ध्यान से सुन रहे थे। उन्हें लगा कि ये सच है, लेकिन अगले ही पल उनके चेहरे पर हंसी आ गई। वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैंस इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
इस वीडियो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘मुझे लगा सच्ची कोई होगी।’ वहीं, दूसरे ने कमेंट किया, ‘मुनव्वर की बातें।’ एक ने लिखा, ‘मैं सीरियस होकर सुन रहा था।’ लोगों को मुनव्वर की कॉमेडी खूब पसंद आ रही है।
इससे पहले भी मुनव्वर का एक वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें एक्सरसाइज करते समय उनकी पैंट फट गई। ये देखकर कंटेस्टेंट्स के साथ ऑडियंस की भी हंसी नहीं रुकी।