सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सोमी अली एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। 90 के दशक में सलमान और सोमी के अफेयर की चर्चा हर तरफ रहती थी लेकिन फिर दोनों का रिश्ता टूट गया था। अब सोमी ने सलमान खान को जल्द ही बेनकाब करने की चेतावनी दे डाली है। सोमी ने सलमान की तुलना हार्वी वीन्सटीन से की है। बता दें हार्वी वीन्सटीन हॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर हैं, उनपर 100 से अधिक महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है।
क्या कहा है सोमी ने?
सोमी अली ने लिखा- ‘बॉलीवुड के हार्वी वीन्सटीन, एक दिन तुम्हारा भी पर्दाफाश होगा। जिन महिलाओं को तुमने अब्यूज किया है, एक दिन सभी सामने आएंगी और अपना सच बताएंगी। ठीक ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह… ‘ इस पोस्ट को साझा करते हुए सोमी ने सलमान खान और भाग्य श्री की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का एक सीन साझा किया है।
सोमी इससे पहले भी सलमान पर निशाना साध चुकी हैं। एक इंटरव्यू में सोमी ने कहा था कि सलमान ने उन्हें धोखा दिया था। उन्होंने कहा ता, ‘मैंने कई सालों से सलमान खान से कोई बातचीत नहीं की। कई बार लोग आपकी जिंदगी में आते हैं और आपको उनसे सीख मिलती है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। एक वक्त ऐसा भी आता है जब जिंदगी में आगे बढ़ जाना चाहिए।’ कहा जाता है कि ऐश्वर्या राय की वजह से सलमान-सोमी का रिश्ता टूट गया था। सलमान ऐश्वर्या संग रिलेशनशिप में आ गए थे।
क्यों टूटा सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता
साल 1999 में ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग के दौरान मिले। इसी दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा। लेकिन समय के साथ दोनों के रिश्तों में ऐसी कड़वाहट घुली कि आज दोनों एक-दूजे का नाम लेना भी पसंद नहीं करते।
ऐश्वर्या के इश्क में सलमान ने बहाया था खून
कहा जाता है एक दिन आधी रात को सलमान ऐश्वर्या के घर पहुंच गए और उनका दरवाजा जोर-जोर से पीटने लगे। दरवाजा पीटते-पीटते सलमान के हाथों से खून तक निकलने लगा था। सलमान ने गुस्से में आकर 19वीं मंजिल से कूदने की धमकी भी दी। सलमान चाहते थे कि ऐश्वर्या उसी वक्त शादी का वादा करें। लेकिन ऐश्वर्या यह फैसला जल्दबाजी में नहीं करना चाहती थीं। 2002 में ऐश्वर्या ने सलमान पर मारपीट का आरोप लगाया। ब्रेकअप के बाद भी सलमान ने ऐश्वर्या का पीछा नहीं छोड़ा था। रिपोर्ट्स आती रहीं कि सलमान खान ऐश्वर्या की फिल्मों के सेट पर आकर खूब हंगामा करते थे।