बीजिंग. पूरे यूरोप समेत चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) फिर से लौट आया है. ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट चीन में तेजी से फैल रहा है. ऐसे में कई शहरों में लॉकडाउन (China Covid Lockdown) लगाया गया है. कोरोना मामले बढ़ने के बाद वित्तीय केंद्र शंघाई में भी सेमी लॉकडाउन लगा दिया गया. ऐसे में अर्थव्यवस्था के लुढ़कने की सबसे ज्यादा आशंका है. लिहाजा एक कंपनी ने अपने स्टाफ की मदद करने के लिए उनके खाने पीने और रहने का इंतजाम दफ्तर में ही करा दिया है.
शंघाई के लुजियाझुई जिले में करीब 20 हजार कर्मचारी, बैंकर्स और व्यापारी दफ्तरों में ही रह रहे हैं. उनके लिए यहीं पर सोने की व्यवस्था की गई है. स्लीपिंग बैग मंगाए गए हैं और खाने का भी इंतजाम किया गया है. बता दें कि मंगलवार को चीन में रिकॉर्ड 4477 मामले आए थे. ऐसे में एक के बाद एक शहर में लॉकडाउन से चीन की अर्थव्यवस्था पर चोट पड़ने लगी है.
शंघाई शहर में 4 दिन लॉकडाउन
26 मिलियन आबादी वाले शहर की रणनीति के तहत पहले आधे शंघाई शहर में चार दिन के लिए लॉकडाउन लागू किया जाना है और इसके बाद चार दिन के लिए शहर के दूसरे हिस्से में प्रतिबंध लगाए जाने हैं. इस रणनीति का उद्देश्य पूरे शहर की प्रभावी कोरोना वायरस जांच कराना है और अब तक के सबसे बड़े कोरोना प्रसार को नियंत्रण में लाना है.
लॉकडाउन से पहले कर्मचारियों को बुलाया गया ऑफिस
शंघाई का लुजियाझुई शहर शेयर, बॉन्ड, विदेशी मुद्रा का चीन का सबसे बड़ा बाजार है. पिछले साल यहां 2,500 ट्रिलियन युआन (292 ट्रिलियन डॉलर) से अधिक का वित्तीय लेनदेन हुआ था. ऐसे में लॉकडाउन से यहां की अर्थव्यवस्था चौपट हो जाती.
285 ऑफिस टॉवर हैं मौजूद
कोरोना के कारण लुजियाझुई भी लॉकडाउन की चपेट में है. यहां करीब 20 हजार से ज्यादा लोग काम करते हैं. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, लुजियाझुई में 285 ऑफिस टॉवर मौजूद हैं.
बता दें कि चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक, यहां के जिलिन शहर में शुक्रवार को दो मौतें हुईं. AFP (एजेंसी फ्रांस प्रेस) के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना के डेली एवरेज केसेज में पिछले हफ्ते के मुकाबले 12% का इजाफा हुआ है. यानी नए मामले बढ़कर 18 लाख हो गए हैं. कोरोना मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने शुक्रवार को कहा कि महामारी का अंत अभी बहुत दूर है.