‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बयान से नाराज भारतीय जनता युवा मोर्चा के करीब दो सौ कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के आवास के बाहर जमकर उत्पात मचाया। पहले वे शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे बाद में एक बजे के करीब बैरिकेड्स तोड़कर मुख्यमंत्री के घर के करीब आ गए और नारेबाजी करने लगे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स को तोड़कर सीएम के घर के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया और रंग भी फेंके। पुलिस ने 70 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
दूसरी तरफ, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके बीजेपी पर सीएम के घर पर हमले का आरोप लगाया है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ”दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए हैं। गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए हैं।” उन्होंने आगे कहा, ”बीजेपी के गुंडे सीएम अरविंद केजरीवाल जी के घर पर तोड़फोड़ करते रहे। बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह उन्हें घर के दरवाजे तक लेकर आई।”
बीजेपी के गुंडे CM @ArvindKejriwal जी के घर पर तोड़फोड़ करते रहे. बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह उन्हें घर के दरवाज़े तक लेकर आई. https://t.co/oSFc2kWaDC
— Manish Sisodia (@msisodia) March 30, 2022