देवरिया-कुशीनगर स्थानीय निकाय विधान परिषद सदस्य के सपा प्रत्याशी डॉ. कफील के खिलाफ मंगलवार को कोतवाली में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। यह कार्रवाई एंबुलेंस चालक की तहरीर पर हुई है।
108 नंबर की एंबुलेंस के चालाक प्रकाश पटेल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि 26 मार्च को महुई संग्राम गांव निवासी गीता मिश्रा पत्नी वशिष्ठ नारायण मिश्र को उन्होंने सदर अस्पताल पहुंचाया था। वहां इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया था। अचानक डॉ. कफील पहुंचे और और जबरन एंबुलेंस में घुस गए।
मना करने के बाद भी उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा डाली। चालक ने आरोप लगाया कि डॉ. कफील ने व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इंस्पेक्टर अनुज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी डॉ. कफील पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।