योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने बुधवार को लखनऊ में मतदान किया। सरोजनीनगर सीट से विधायक स्वाति सिंह ने कहा है कि इस बार लोग योगी सरकार बनवाने के लिए 2017 से भी अधिक उत्साहित हैं। बीजेपी के बूथों पर भूत नाचने को लेकर अखिलेश यादव के तंज पर जवाब देते हुए स्वाति सिंह ने कहा कि 10 मार्च को पता चलेगा कि भूत किस पर लोट रहा है और सांप किस पर।
स्वाति सिंह ने मतदान के बाद एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, ”माहौल जैसा पिछली बार था वैसा ही इस बार भी है। इस बार लोग और ज्यादा उत्साहित है, क्योंकि पिछले पांच साल में जिस तरह योगी सरकार ने लॉ एंड ऑर्डर को कंट्रोल रखा, कोई दंगा नहीं हुआ, उसकी नतीजा जरूर देखने को मिलेगा।”
देरी से मतदान के लिए आने के सवाल पर स्वाति सिंह ने बताया कि परिवार में किसी की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें निकलने में देरी हुई। यह पूछे जाने पर कि क्या टिकट कटने की वजह से देर से निकलीं? स्वाति ने कहा, ”परिवार में किसी की तबीयत ठीक नहीं थी इसलिए लेट से आई हूं। लेकिन वोट डालना जरूरी है। मैं बीजेपी की कार्यकर्ता हूं और आजीवन रहूंगी।” साथ में दयाशकंर जी क्यों नहीं हैं तो उन्होंने कहा कि वह यहां के वोटर नहीं हैं। लखनऊ के वोटर हैं या नहीं के जवाब में उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है।
अखिलेश यादव के भूत वाले तंच पर सवाल के जवाब में स्वाति ने कहा, ”आप 10 तारीख को देख लीजिएगा कि भूत किसके ऊपर लोट रहा है और सांप किसपर लोट रहा है।” बीजेपी ने सरोजनीनगर सीट से इस बार ईडी के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, स्वाति के पति दयाशंकर सिंह को बलिया से टिकट मिला है।