केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने बुधवार को लखीमपुर खीरी में मतदान किया। लखीमपुर हिंसा में बेटे की गिरफ्तारी को लेकर घिरे अजय मिश्रा कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्र पर पहुंचे। वोट डालने के बाद वह विक्ट्री साइन बनाते हुए निकले। हालांकि, इस दौरान उनके साथ बेटा आशीष मिश्रा नहीं दिखा, जिसे हाल ही में कोर्ट से जमानत मिली है। टेनी के बेटे पर केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को जीप से कुचलने का आरोप है।
वोटिंग के पहले और बाद में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा ने मीडिया से बातचीत से इनकार किया। बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी उन्हें घेरे हुए थे। दोपहर करीब 12 बजे उन्होंने बनवीरपुर स्थित बूथ पर मतदान करने पहुंचे। लखीमपुर में इस बार किसान आंदोलन को लेकर हुई हिंसा यूपी चुनाव का एक बड़ा मुद्दा है।
अक्टूबर में किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर चीप चढ़ाए जाने के मामले में अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा आरोपी है। विपक्ष लगातार उनके इस्तीफे की मांग करता रहा है। 2017 के विधानसभा चुनाव में जिले की सभी 8 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था।