ऐसा लगता है सुनील ग्रोवर से झगड़े के बाद कपिल शर्मा के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। हाल ही में स्टैंड-अप कॉमेडियन अभिजीत गांगुली ने कपिल पर चोरी का आरोप लगाया है।
अभिजीत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक नोट लिखते हुए कपिल के शो का एक वीडियो भी शेयर किया है। अबिजीत का कहना है कि यह एक्ट उनका है, जिसे कपिल ने अपने शो पर इस्तेमाल किया है। इसी के साथ अभिजीत ने अपने वीडियो का लिंक भी अपनी पोस्ट में शेयर किया है।
Important – Lifting of Joke/Plagiarism by The Kapil Sharma ShowPlease share this so that it reaches the folks at The…
Posted by Abijit Ganguly on Sunday, April 23, 2017
अभी तक इस मामले में कपिल या उनकी टीम का कोई बयान नहीं आया है। लास्ट वीकेंड पर ही कपिल के शो ने 100 एपिसोड पूरे किए हैं।
हाल ही में जारी हुए प्रोमो में कपिल शर्मा ने कहा, ‘मैं उन सभी हस्तियों का आभारी हूं, जो अलग-अलग बैकग्राउंड से हमारे शो में आए हैं। मैं अपनी टीम और उन लोगों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा, जो अब मेरे साथ नहीं हैं।’ द कपिल शर्मा शो के 100 एपिसोड पूरे होने पर डॉ. मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा को बधाई दी है। वहीं शो के दूसरे मेंबर्स ने भी उनके काम की सराहना की जो कभी कपिल शर्मा के शो का हिस्सा थे।
आपको बता दें कि कपिल शर्मा का सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद के बाद से शो की कास्ट के कई लोगों ने कपिल को अलविदा कह दिया है। इसके बाद कपिल के शो में दूसरे कॉमेडियन्स ने एंट्री की है, मगर वो उतना कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं।