22 दिसंबर, बुधवार के ग्रह-नक्षत्र इंद्र और मातंग नाम के शुभ योग बना रहे हैं। जिससे मेष, मिथुन और कन्या राशि वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। इन तीन राशि वालों को नौकरी और बिजनेस में सितारों का साथ मिलेगा। महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। आज शनि-चंद्रमा का दृष्टि संबंध होने से विषयोग भी बन रहा है। इस कारण वृश्चिक, धनु, मकर और मीन राशि वाले लोगों के लिए दिन ठीक नहीं है। इन 4 राशियों को नुकसान हो सकता है। इसलिए पूरे दिन संभलकर रहना होगा। इनके अलावा वृष, कर्क, सिंह, तुला और कुंभ राशि वाले लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल

मेष – पॉजिटिव- घर के रखरखाव तथा साज-सज्जा संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में परिवार के साथ खुशनुमा समय व्यतीत होगा। कोई भी व्यक्तिगत निर्णय लेने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेने से आप किसी भी प्रकार की गलती होने से बच जाएंगे।
नेगेटिव- समय के अनुसार अपने व्यवहार में बदलाव लाना जरूरी है। बच्चों के साथ व्यवहार करते समय उन्हीं के नजरिए से देखना उचित रहेगा। ननिहाल के साथ संबंधों में किसी प्रकार के विवाद की स्थिति न उत्पन्न होने दें।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में सफलता के लिए बहुत मेहनत की जरूरत है। हालांकि कर्मचारियों का सहयोग व्यवस्था को उत्तम रखेगा। नौकरीपेशा लोगों को मनचाही जिम्मेदारी मिलने से तनाव से मुक्ति मिलेगी।
लव- पति-पत्नी आपसी तालमेल उचित बनाकर रखें तथा घर के वातावरण को सुखद बना कर रखें। प्रेम संबंध खुशहाल रहेंगे।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम और पोलूशन से अपना बचाव रखें। अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9

वृष – पॉजिटिव- किसी भी परिस्थिति में आप अपना काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे। रुका हुआ या अटका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है। संबंधियों के साथ आपसी सहयोग द्वारा कई समस्याओं का हल भी मिलेगा।
नेगेटिव- कोई समस्या आने पर दूसरों को दोष देने की बजाय अपनी कार्य क्षमता पर भी विचार करना जरूरी है।उच्च शिक्षा हेतु अध्ययनरत विद्यार्थियों को किसी प्रकार का व्यवधान आ सकता है। यह समय मौज मस्ती की बजाए गंभीरता से अपने कार्यों को अंजाम देने का है।
व्यवसाय- कारोबार में समस्याएं रहेंगी, लेकिन सूझबूझ से हल निकल जाएगा। जिससे आर्थिक स्थिति सामान्य हो जाएगी। निवेश करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए आज का दिन बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहेगा।
लव- घर का वातावरण सुखद और खुशनुमा रहेगा। प्रेम संबंधों में गलतफहमी की वजह से दूरी आ सकती है।
स्वास्थ्य- थकान हावी रहेगी।अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आयुर्वेदिक चीजों का सेवन करें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6

मिथुन – पॉजिटिव- किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे पर असमंजस की स्थिति में नजदीकी व्यक्ति के साथ सलाह मशवरा अवश्य करें, निश्चित ही आपको उचित सलाह मिलेगी। समय अनुकूल है। लेकिन इसका सदुपयोग करना आप की कार्य क्षमता पर भी निर्भर करता है।
नेगेटिव- व्यक्तिगत कार्यों में व्यस्तता की वजह से अपने रिश्तेदारों व संबंधियों को नजरअंदाज ना करें। फोन और इंटरनेट के जरिए सब के संपर्क में रहें। बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखना जरूरी है। दिनचर्या व्यवस्थित बनाकर रखें।
व्यवसाय- मंदी के दौर में व्यवसायिक गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। नई गतिविधियों पर ध्यान देना होगा। अधिकारियों के साथ उचित तालमेल रखना जरूरी है। आपको कोई महत्वपूर्ण कार्यभार भी मिल सकता है।
लव- दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी।अपने प्रिय मित्रों से फोन पर बातचीत पुरानी यादें ताजा करेगी।
स्वास्थ्य- आपकी व्यवस्थित दिनचर्या आपको स्वस्थ और ऊर्जावान बनाकर रखेगी। कुछ समय प्रकृति के साथ भी अवश्य व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5

कर्क – पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से चल रही समस्या का हल मिलने से राहत मिलेगी। प्रॉपर्टी संबंधी किसी कार्य में कुछ परेशानियां सामने आएंगी। परंतु आप अपनी योग्यता और प्रतिभा द्वारा परिस्थितियों का हल निकालने में सक्षम रहेंगे। स्वयं का विकास करने के लिए स्वभाव में थोड़ा स्वार्थी पर भी लाना जरूरी है।
नेगेटिव- आर्थिक मामलों में बजट का खास ध्यान रखने की जरूरत है। किसी की भी चिकनी चुपड़ी बातों में ना आएं, अन्यथा अपने फायदे के लिए आपका नुकसान कर सकता है। कुछ समय आध्यात्मिक गतिविधियों में भी लगाने से मानसिक सुकून मिलेगा।
व्यवसाय- कर्मचारियों की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें। वरना आपकी कोई व्यावसायिक कार्य प्रणाली लीक हो सकती है। राजकीय सेवारत पब्लिक के साथ व्यवहार करते समय सावधानी बरतें, किसी प्रकार की मानहानि होने की आशंका है।
लव- पति-पत्नी के बीच शांतिपूर्ण संबंध रहेंगे। युवा वर्ग प्रेम प्रसंगों में पढ़ कर अपना समय व्यर्थ ना करें।
स्वास्थ्य- घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रहेगी। इस समय उनकी उचित देखभाल करने की जरूरत है।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 2

सिंह – पॉजिटिव- सोसाइटी अथवा सामाजिक गतिविधियों में आपका योगदान रहेगा और पहचान भी बढ़ेगी।घर की साफ-सफाई तथा सुधार संबंधी कार्यों में भी व्यस्तता बनी रहेगी। परिजनों के साथ मिल बैठकर अनुभव सांझा करना सबको खुशी देगा।
नेगेटिव- कोई भी कार्य करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी रहना उचित रहेगा। क्योंकि अनुभव की कमी से कुछ कार्य अधूरे रह सकते हैं। सरकारी कार्य संबंधी कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना लें वरना किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं।
व्यवसाय- इस समय वर्तमान बिजनेस पर ही ध्यान दें। विस्तार संबंधी योजनाओं पर अमल करना उचित नहीं है। किसी नई तकनीक आदि का प्रयोग करने संबंधी कार्य प्रणाली पर विचार विमर्श होगा। ऑफिस मैं अपनी फाइलें और डाक्यूमेंट्स संभाल कर रखें।
लव- पति-पत्नी आपसी सामंजस्य व सूझबूझ द्वारा घर की किसी समस्या का हल निकालने में समर्थ रहेंगे। पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य कुछ नरम रह सकता है। थोड़ी सी सावधानी और संयम आपको स्वस्थ रखेगा।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 1

कन्या – पॉजिटिव- ग्रह स्थिति अनुकूल है। आत्मविश्वास बना रहेगा। कोशिश करने पर मनचाहा कार्य भी पूरा होगा। हालांकि परिश्रम और मेहनत की अधिकता रहेगी। बच्चों के साथ उनके कार्यों में योगदान देना उनको खुशी देगा।
नेगेटिव- दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें और ना ही बिन मांगे सलाह दें। किसी प्रकार की बदनामी आपके सिर पढ़ सकती हैं। किसी भी विशेष मुद्दे पर निर्णय लेने से पहले परिवारजनों की राय अवश्य ले।
व्यवसाय- प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री संबंधी कामों में दस्तावेजों की अच्छे से पड़ताल करें। नेटवर्किंग और सेल संबंधी बिजनेस में अच्छे मौके मिलेंगे। हिसाब किताब में भी पारदर्शिता रखें।
लव- आपको जीवन साथी तथा परिवार जनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधों में भी भावनात्मक नज़दीकियां बढ़ेंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी छोटी मोटी दिक्कतें रहेंगी।जिसकी वजह आपकी लापरवाही ही है। अपना ध्यान रखें तथा उचित इलाज ले।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5

तुला – पॉजिटिव- किसी खास व्यक्ति के सहयोग से आपके रुके हुए कार्य संपन्न हो सकते हैं। अपनी प्रतिभा व योग्यता से संबंधित रुचि पूर्ण कार्यों में समय व्यतीत करें। इससे आप को आत्मिक और मानसिक सुकून मिलेगा। कुछ समय आत्म मनन और चिंतन में भी जरूर व्यतीत करें।
नेगेटिव- इस समय ग्रह स्थिति ज्यादा अनुकूल नहीं है। कोई भी नया निवेश या नया कार्य करते समय उसके बारे में अच्छी तरह जांच पड़ताल अवश्य कर ले। घर से संबंधित वस्तुओं के ऑनलाइन शॉपिंग करने में अत्यधिक फिजूलखर्ची रहेगी।
व्यवसाय- बिजनेस में सभी काम सुचारू रूप से पूरे होते जाएंगे। परंतु स्टाफ से संबंधित दिक्कत रहेगी। सारे फैसले खुद ही लें। मीडिया और संपर्क सूत्रों का ज्यादा इस्तेमाल करें। आर्थिक परेशानी बनी रहेगी।
लव- दांपत्य जीवन प्रेम पूर्ण रहेगा।तथा परिवारजनों के साथ भी सुखद समय व्यतीत होगा।
स्वास्थ्य- गैस और एसिडिटी की समस्या रहेगी। हल्का व सुपाच्य भोजन ले।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 8

वृश्चिक – पॉजिटिव- कुछ समय अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों के सानिध्य में भी व्यतीत करें इससे आपकी विचारधारा में भी सकारात्मक परिवर्तन आएगा।तथा मुश्किल समय को भी आप सहज तरीके से अनुकूल बना लेंगे।। विवाहित लोगों के लिए अच्छा रिश्ता भी आने की संभावना है।
नेगेटिव- रिश्तों में कुछ मतभेद जैसी स्थिति हो सकती हैं पड़ोसियों के साथ किसी भी तरह के बहस की स्थिति में ना पड़े। यह समय शांतिपूर्ण तरीके से व्यतीत करने का है। जोखिम पूर्ण कार्यों में रुचि ना ले, नुकसान हो सकता है।
व्यवसाय- बिजनेस में जोखिम न लें। किसी पर भरोसा भी न करें। आपके साथ धोखा होने जैसी स्थिति बन रही है। ऑफिस संबंधित कामों में अधिकारियों के साथ बातचीत करते वक्त अपने स्वभाव को बहुत ही सहज रखें।
लव- घर में उचित व्यवस्था बनी रहेगी। घर के किसी सदस्य के विवाह संबंधी बातचीत भी चल सकती हैं।
स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार की वजह से कुछ थकान रहेगी। उचित आराम ले।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9

धनु – पॉजिटिव- समय अनुसार अपनी दिनचर्या में भी परिवर्तन लाना जरूरी है। जिससे विचारों में सकारात्मकता आएगी। युवाओं कैरियर संबंधी किसी प्रतियोगिता में सफलता मिलने की पूरी संभावना है। घर का अनुशासित माहौल खुशी और सुकून देगा।
नेगेटिव- कोई दुखद समाचार मिलने से मन कुछ उदास और व्यथित रहेगा। रुपए पैसे के लेनदेन संबंधी कोई भी कार्यवाही ना करें। क्योंकि इसकी वजह से संबंध खराब भी हो सकते हैं। कुछ समय एकांत अथवा किसी धार्मिक स्थल पर व्यतीत करना आप को सुकून देगा।
व्यवसाय- इलेक्ट्रिकल आइटम संबंधी बिजनेस में नुकसान होने जैसी स्थिति बन रही है। सावधान रहें। साझेदारी संबंधी बिजनेस में संभल कर व्यवहार करने की जरूरत है, छोटी सी गलतफहमी संबंधों में दरार डाल सकती हैं। नौकरी पेशा लोगों के ऊपर काम का दबाव रहेगा।
लव- पति-पत्नी के बीच उचित सामंजस्य रहेगा। घर का वातावरण भी सुखद रहेगा। प्रेम संबंधों के मामले में समय व्यर्थ ना करें।
स्वास्थ्य- अचानक ही कोई समस्या आने से तनाव और चिंता रह सकती है। योगा और मेडिटेशन को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3

मकर – पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से चल रही किसी चिंता का निवारण होगा। अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करने में ध्यान दें। जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण आपके विचारों और आत्मबल को और अधिक मजबूत करेगा।
नेगेटिव- कहीं भी वार्तालाप करते समय नकारात्मक शब्दों का प्रयोग ना करें। क्योंकि कोई ऐसी बात आपके मुंह से निकल सकती हैं ,जिसके लिए आपको पछताना भी पड़ सकता है। घर के किसी सदस्य के वैवाहिक जीवन को लेकर भी तनाव रहेगा।
व्यवसाय- कोई भी व्यवसायिक फैसला सोच-समझकर लेने की जरूरत है। घर के वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह और मार्गदर्शन पर अवश्य अमल करें। इस समय शेयर्स, जैसी गतिविधियों पर पैसा निवेश करना उचित नहीं है। नौकरी में माहौल और परिस्थितियां आपके पक्ष में रहेंगे।
लव- विवाहित जीवन सुखद रहेगा। प्रेम संबंधों में बहुत अधिक सावधानी बरतें। गलतफहमीओं की वजह से दरार आ सकती हैं।
स्वास्थ्य- रिस्क लेने से परहेज करें तथा वाहन भी सावधानीपूर्वक ही चलाएं। इस समय गिरने या चोट लगने जैसी स्थिति बन रही है।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8

कुंभ – पॉजिटिव- मित्रों तथा संबंधियों के संपर्क में बने रहे, आपको नए नए अनुभव मिलेंगे। वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन और परामर्श भी आपके लिए सहायक रहेगा। संपत्ति संबंधी विवाद किसी की मध्यस्थता से हल हो सकते हैं, इसलिए प्रयासरत रहें।
नेगेटिव- किसी भी तरह की लापरवाही ना करें और, ना ही कोई निर्णय जल्दबाजी में ले। अन्यथा आप के मान सम्मान पर भी आंच आ सकती हैं। बेहतर होगा कि अपने आप से ही मतलब रखें। इस समय ज्यादा मिलना जुलना भी उचित नहीं है।
व्यवसाय- बिजनेस में मेहनत ज्यादा रहेगी। हो सकता है कि कोई दिक्कत आने पर अपने उसूलों और सिद्धांतों से कुछ समझौता भी करना पड़े। नौकरी में अतिरिक्त कार्यभार आपके ऊपर आ सकता है। परंतु इस समय सहज बने रहना ही उचित है।
लव- व्यस्तता और थकान के बावजूद कुछ समय परिवार के लिए भी निकालना जरूरी है। इससे आपसी तालमेल और सामंजस्य उचित बना रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। नियमित रूप से व्यायाम और योग पर भी ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 7

मीन – पॉजिटिव- किसी मित्र को दिया गया उधार पैसा मिल सकता है, इसलिए प्रयासरत रहे। भाई बहनों के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे। दिन का कुछ समय धार्मिक अथवा आध्यात्मिक गतिविधियों में व्यतीत करने से आपको अद्भुत शांति महसूस होगी
नेगेटिव- इस समय आमदनी कम और खर्चे ज्यादा जैसी स्थिति रहेगी। किसी जरूरतमंद संबंधी की मदद भी करनी पड़ सकती है। दूसरों के साथ मेल मुलाकात करते समय अपने मान सम्मान का भी ध्यान जरूर रखें।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी गतिविधियों में बहुत ही सूझबूझ और सावधानी से निर्णय लें क्योंकि इस समय परिस्थितियां कुछ प्रतिकूल है। सरकारी कार्यों में भी व्यवधान आ सकता है। नौकरी से संबंधित कोई महत्वपूर्ण ऑफिशियल यात्रा रद्द होने से कुछ निराशा रहेगी।
लव- कुछ समय पारिवारिक सदस्यों के साथ व्यतीत करने से सुकून और खुशी मिलेगी। युवा वर्ग भी अपनी मित्रता के प्रति ईमानदार रहेंगे।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम से अपना बचाव रखना जरूरी है। इस समय स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतना उचित नहीं है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3