Vi (Vodafone Idea) ने चार नए प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें 155 रुपये, 239 रुपये, 666 रुपये और 699 रुपये के रीचार्ज प्लान शामिल हैं। इन प्लान्स को कंपनी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर लाइव कर दिए गए हैं, जिन्हे ग्राहक तुरंत एक्टिवेट करा सकते हैं। 155 रुपयये और 239 रुपये के रीचार्ज प्लान से उन ग्राहकों को राहत मिली है, जो कि 250 रुपये के अंदर ठीक-ठाक बेनेफिट्स से लैस प्लान की तलाश कर रहे थे। टैरफ हाइक के बाद वीआई कंपनी के लो-एंड प्लान्स भी महंगे हो गए थे, जिसके बाद अब ग्राहकों को इन चार रीचार्ज प्लान के साथ अन्य विकल्प भी मिले हैं।
666 रुपये और 699 रुपये के प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को वॉयस कॉलिंग, वीकेंड डाटा रोलओवर, डाटा डिलाइट्स जैसे ऑफर्स और Vi Movies और TV VIP का एक्सेस प्राप्त होगा।
Vi Rs. 155, R.s 239, Rs. 666, Rs. 699 Plan Benefits, Validity
आइए जानते हैं उपरोक्त प्लान में ग्राहकों को क्या कुछ बेनेफिट्स मिलने वाले हैं।
Vi Rs. 155 prepaid plan details
155 रुपये के Vi प्रीपेड रीचार्ज प्लान में ग्राहकों को 1 जीबी डाटा 24 दिन की वैलिडिटी के साथ प्राप्त होगा। साथ ही इसमें अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग और 300 एसएमएस की सुविधा शामिल है।
Vi Rs. 239 prepaid plan details
239 रुपये के वीआई प्लान में ग्राहकों को डेली 1 जीबी डाटा 24 दिन की वैलिडिटी के साथ प्राप्त होगा। साथ ही इसमें अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा शामिल है।
Vi Rs. 666 prepaid plan details
666 रुपये के वीआई प्लान में ग्राहकों को डेली 1.5 जीबी डाटा इस्तेमाल के लिए प्राप्त होता है। इस प्लान की वैलिडिटी 77 दिन की है। साथ ही प्लान में अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा शामिल है। अतिरिक्त बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें Binge All Night, Data Delight Offer, Weekend Data Rollover और Vi Movies व TV का फ्री एक्सेस भी शामिल है।
Vi Rs. 699 prepaid plan details
699 रुपये के वीआई प्लान में ग्राहकों को डेली 3 जीबी डाटा इस्तेमाल के लिए प्राप्त होता है। साथ ही प्लान में अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा 56 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ प्राप्त होगी। अतिरिक्त बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें Binge All Night, Data Delight Offer, Weekend Data Rollover और Vi Movies व TV का फ्री एक्सेस भी शामिल है।
इस हफ्ते की शुरुआत में वीआई ने Hungama music के साथ साझेदारी का ऐलान किया था, जो कि वीआई प्रीपेड और पोस्टपेड यूज़र्स को 6 महीने तक के लिए Hungama Premium का फ्री सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है।